बांग्लादेश भाग्यशाली है कि भारत उसका दोस्त है, वोट डालने के बाद बोलीं शेख हसीना…
बांग्लादेश में हिंसा के बीच वोटिंग हो रही है। सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। उपद्रवियों के द्वारा अब तक करीब 17 पोलिंग बूथ को आग के हवाले कर दिया…
बांग्लादेश में हिंसा के बीच वोटिंग हो रही है।
सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। उपद्रवियों के द्वारा अब तक करीब 17 पोलिंग बूथ को आग के हवाले कर दिया गया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना आज सुबह-सुबह मतदान किया।
इसके बाद उन्होंने भारत की जमकर तारीफ की। हसीने ने कहा, ‘हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे पास भारत जैसा भरोसेमंद दोस्त है।
मुक्ति संग्राम के दारौन उन्होंने हमारा समर्थन किया। 1975 के बाद जब हमने अपना परिवार खो दिया तो भारत ने हमें आश्रय दिया। भारत के लोगों को हमारी शुभकामनाएं।’
बांग्लादेश के निर्वाचन आयोग के अनुसार, 42,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर रविवार को होने वाले मतदान में कुल 11.96 करोड़ पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
चुनाव में 27 राजनीतिक दलों के 1,500 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं और उनके अलावा 436 निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं।
भारत के तीन पर्यवेक्षकों समेत 100 से अधिक विदेशी पर्यवेक्षक 12वें आम चुनाव की निगरानी रखेंगे। यह चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच कराया जा रहा है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि नतीजे आठ जनवरी की सुबह से आने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री हसीना की सत्तारूढ़ आवामी लीग के लगातार चौथी बार जीतने की उम्मीद है क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (78) की पार्टी बीएनपी ने चुनाव का बहिष्कार किया है।
खालिदा भ्रष्टाचार के आरोपों में दोषी ठहराए जाने के बाद घर में नजरबंद हैं। बीएनपी ने शनिवार से 48 घंटे की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।
जो 27 राजनीतिक दल चुनाव लड़ रहे हैं उनमें विपक्षी जातीय पार्टी भी शामिल है। बाकी सत्तारूढ़ अवामी लीग की अगुवाई वाले गठबंधन के सदस्य हैं जिसे विशेषज्ञों ने ‘‘चुनावी गुट’’ का घटक सदस्य बताया है।
Post Views: 0