कारोबार में पैसा लगाने पर मुनाफा देने का झांसा देकर लगाई 5 लाख की चपत
भोपाल। निशातपुरा पुलिस ने टेलर का काम करने वाले व्यक्ति की शिकायत पर उसके परिचित के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला कायम किया है। पुलिस के मुताबिक विश्वकर्मा नगर…
भोपाल। निशातपुरा पुलिस ने टेलर का काम करने वाले व्यक्ति की शिकायत पर उसके परिचित के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला कायम किया है। पुलिस के मुताबिक विश्वकर्मा नगर करोंद में रहने वाले राजकुमार महेश्वरी (41) ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वह टेलरिंग दुकान संचालित करते हैं। करीब तीन साल पहले उनकी पहचान विजय ठाकुर नामक युवक से हुई थी। जल्द ही उनके बीच खासी दोस्ती हो गई। साल 2022 में विजय ठाकुर ने उससे कहा कि वह शिक्षा विभाग में फर्नीचर सप्लाई का काम करता हैं। इस काम में वह काफी अच्छी रकम कमा लेता है, लेकिन उसके पास काम में लगाने के लिये ज्यादा पैसा नहीं है। साथ ही विजय ने राजकुमार से कहा कि यदि वह काम में रकम लगाता है, तो वह उसे प्रॉफिट का 25 फीसदी मुनाफा उसे देगा। उस पर विश्वास कर राजकुमार ने अगस्त 2022 में चेक और नगदी के जरिये 5 लाख रुपए कारोबार में इंवेस्ट करने के लिये विजय को दे दिये। इसे लेकिर उनके दोनो के बीच अनुबंध भी हुआ था। आरोप है की 5 लाख रुपए लेने के बाद विजय ठाकुर ने उन्हें कमीशन का कुछ भी पैसा नहीं दिया। जब फरियादी ने अपनी रकम वापस देने को कहा तब वह जल्द ही वापस करने का कहते हुए टाल मटोल करने लगा। लेकिन बाद में फरियादी से संपर्क करना बंद करते हुए गायब हो गया। परेशान होकर राजकुमार पुलिस के पास पहुंचे। शिकायत मिलने की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला कायम कर पुलिस उसकी धरपकड़ के प्रयास कर रही है।