राजधानी में अगले 2 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट
भोपाल । इस बार भोपाल में नौतपा जमकर तपा है। शुरुआती 4 दिन तो टेम्प्रेचर 44 डिग्री के पार ही रहा। वहीं, एक बार रिकॉर्ड 45.4 डिग्री तक पहुंच गया,…
भोपाल । इस बार भोपाल में नौतपा जमकर तपा है। शुरुआती 4 दिन तो टेम्प्रेचर 44 डिग्री के पार ही रहा। वहीं, एक बार रिकॉर्ड 45.4 डिग्री तक पहुंच गया, जो 10 साल में दूसरा सबसे अधिक था। अन्य 4 दिन में भी तेज गर्मी पड़ी। आखिरी दिन रविवार को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले 2 से 3 दिन तक भोपाल में मौसम बदला रहेगा। मंगलवार को भोपाल के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। वहीं, दिन का तापमान 40 डिग्री के आसपास ही रहेगा। शहर में बारिश और आंधी चलने का अलर्ट है। 5 जून को धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। इससे दिन का तापमान 38 डिग्री तक आ सकता है। 6 जून को भी पारे में गिरावट होने का अनुमान है। धूप-छांव रहेगी।
नौतपा में रिकॉर्ड गर्मी पड़ चुकी
नौतपा में रिकॉर्ड गर्मी भी पड़ चुकी है। नौतपा के दूसरे दिन 26 मई को पारा 45.4 डिग्री तक पहुंच चुका है, जो इस सीजन का सबसे अधिक रहा। जून के महीने में भोपाल में गर्मी और बारिश दोनों का ही ट्रेंड है। शुरू के 15 दिन तेज गर्मी पड़ती है। 10 साल में 2 बार टेम्प्रेचर 45 डिग्री के पार भी पहुंच चुका है, लेकिन मानसून की एंट्री के बाद पारे में गिरावट होने लगती है। जून 2020 में 16 इंच बारिश होने का रिकॉर्ड भी है।