राजकोट में मंधाना बनीं भारत की सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाली खिलाड़ी, हरमनप्रीत का तोड़ा रिकॉर्ड
Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना मैदान पर हों और रनों की बरसात ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. मंधाना ने अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए एक बार फिर…
Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना मैदान पर हों और रनों की बरसात ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. मंधाना ने अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए एक बार फिर कमाल पारी खेली है. टीम इंडिया की कप्तान ने आयरलैंड के खिलाफ तूफानी सेंचुरी लगाई. मंधाना ने सिर्फ 70 गेंदों में शतक लगाया. मंधाना भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. मंधाना ने हरमनप्रीत का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 87 गेंदों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था. मंधाना के लिए ये शतक इसलिए भी खास है क्योंकि ये वनडे क्रिकेट में उनका 10वां शतक है. वो ये कारनामा करने वाली दुनिया की चौथी और भारत की पहली खिलाड़ी हैं. साल 2025 में मंधाना ने पहली बार शतकीय आंकड़ा छुआ है.
मंधाना का रिकॉर्डतोड़ शतक
स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ क्रीज पर उतरते ही तूफानी अंदाज में बैटिंग की. इस खिलाड़ी ने पावरप्ले में उन्होंने प्रतिका रावल के साथ 90 रन जोड़ दिए. इस दोनों खिलाड़ियों ने महज 77 गेंदों में शतकीय साझेदारी की. मंधाना ने 2 छक्के और 5 चौके लगाते हुए 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. मंधाना यहीं नहीं रुकीं और उन्होंने अपनी पारी को और तेज करते हुए अगली 31 गेंदों में शतक लगा दिया. मंधाना ने अपने शतक में 4 छक्के और 9 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा का रहा.
मंधाना ने बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक के साथ ही एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. मंधाना दुनिया की पहली लेफ्ट हैंड महिला बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 10 शतक लगाए हैं. मंधाना से पहले मैग लैनिंग, सूजी बेट्स और टैमी ब्यूमॉन्ट ने वनडे में 10 से ज्यादा शतक लगाए हैं और ये सभी दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं.
मंधाना की कमाल फॉर्म है
मंधाना की फॉर्म पिछले काफी वक्त से कमाल चल रही है. इस खिलाड़ी ने पिछले 10 इंटरनेशनल मुकाबलों में 2 शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं. सिर्फ एक पारी में वो सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुई हैं. साफ है मंधाना की फॉर्म जबतक ऐसी रही वो कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली हैं. वैसे मंधाना के पास दोहरा शतक लगाने का मौका था लेकिन ये खिलाड़ी 80 गेंदों में 135 रन बनाकर आउट हो गई.