CGPSC घोटाला: भर्ती परीक्षाओं की CBI जांच की मांग उठी, पूर्व CM भूपेश बघेल की बेटी की नियुक्ति पर भी उठे सवाल, मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

रायपुर: सीजीपीएससी घोटाले की तेजी से बढ़ रही सीबीआई जांच के बाद अब भूपेश के कार्यकाल में हुई सभी नियुक्तियां भी सवालों के घेरे में हैं. इसलिए अब पिछली सरकार…

CGPSC घोटाला: भर्ती परीक्षाओं की CBI जांच की मांग उठी, पूर्व CM भूपेश बघेल की बेटी की नियुक्ति पर भी उठे सवाल, मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

रायपुर: सीजीपीएससी घोटाले की तेजी से बढ़ रही सीबीआई जांच के बाद अब भूपेश के कार्यकाल में हुई सभी नियुक्तियां भी सवालों के घेरे में हैं. इसलिए अब पिछली सरकार में हुई सभी भर्ती परीक्षाओं की जांच की मांग उठने लगी है. भाजपा नेता उज्ज्वल दीपक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कांग्रेस कार्यकाल में हुई सभी भर्ती परीक्षाओं की जांच की मांग की है. मुख्यमंत्री से मुलाकात में उज्ज्वल ने कहा है कि पिछली सरकार ने प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा किया है. युवा व्यापमं और पीएससी के जरिए हुई नियुक्तियों पर संदेह कर रहे हैं. ऐसे कई उदाहरण मिले हैं, जिसमें अधिकारियों और नेताओं के बच्चों के चयन में पक्षपात किया गया है।

उज्ज्वल दीपक ने 2018 से 2023 तक हुई सभी भर्ती परीक्षाओं और नियुक्तियों की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री से 2021-2022 का रिजल्ट रद्द करने और सभी नियुक्तियों को भी रद्द करने की मांग की है. साथ ही सीजीपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष, परीक्षा नियंत्रक और भ्रष्टाचार में चयनित अधिकारियों का नार्को टेस्ट कराने की भी मांग की है। उज्ज्वल दीपक ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बेटी का चयन 2019 में वाणिज्य उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ है। उनकी नियुक्ति की भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सभी भर्ती परीक्षाओं को वर्तमान सीबीआई जांच में शामिल किया जाए और नए सिरे से जांच कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे इस मामले पर विचार करेंगे।