बिलासपुर में छत्तीसगढ़ महरा जाति समाज उत्थान समिति की बैठक
बिलासपुर रविवार को हर्ष भवन बंधवापारा सरकंडा बिलासपुर में छत्तीसगढ़ महरा जाति समाज उत्थान समिति पंजीयन क्रमांक 3284 का आवश्यक बैठक आयोजित किया गया। जिसमें समाजिक गतिविधियों के बारे…
बिलासपुर
रविवार को हर्ष भवन बंधवापारा सरकंडा बिलासपुर में छत्तीसगढ़ महरा जाति समाज उत्थान समिति पंजीयन क्रमांक 3284 का आवश्यक बैठक आयोजित किया गया। जिसमें समाजिक गतिविधियों के बारे में विचार विमर्श किया गया। समाज को संगठित होकर एक रहने पर जोर दिया गया। समाज को विस्तार करने पर चर्चा किया गया। समाज के किसी भी प्रकार की समस्या को मिलकर जुलकर समाधान करने पर चर्चा किया गया।
समाज के प्रगति और समृद्धि के लिए सुचारू रूप से संगठन को मजबूत करने पर चर्चा किया गया। सभी बातों को सर्वसम्मति से अमल करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश राम महरा जी द्वारा उद्बोधन किया गया। प्रदेश महासचिव श्री रामकुमार वस्त्रकार जी द्वारा उद्बोधन किया गया।जिला अध्यक्ष श्री रमेश वस्त्रकार जी द्वारा उद्बोधन दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री राजेश्वर प्रसाद वस्त्रकार ने किया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री समारु लाल वस्त्रकार जी, प्रदेश सचिव श्री डहक राम वस्त्रकार जी, प्रदेश मिडिया प्रभारी श्री व्यास नारायण वस्त्रकार जी, श्री सत्यप्रकाश जी, श्री राजा वस्त्रकार जी, श्री पलकू वस्त्रकार जी,श्री खेमराज वस्त्रकार जी एवं समाज के सदस्यगण उपस्थित थे।