IND vs AUS: Mohammed Shami की फिटनेस पर बड़ा अपडेट, क्या तेज गेंदबाज खेलेंगे BGT?
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि क्रिकेट उनके जीवन में कितना मायने…
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि क्रिकेट उनके जीवन में कितना मायने रखता है। वायरल वीडियो में शमी को नेट्स पर घातक गेंदबाजी करते हुए देखा जा रहा है। नेट्स पर शमी गेंदबाजी ही नहीं, बल्कि बैटिंग भी करते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि मोहम्मद शमी टीम इंडिया से काफी समय से दूर हैं, क्योंकि साल 2023 वनडे विश्व कप के दौरान वह इंजर्ड हो गए थे और इसके बाद उन्होंने सर्जरी से लेकर काफी दिक्कतों का डटकर सामना किया।
फिर रणजी ट्रॉफी के जरिए उन्होंने बंगाल के लिए कातिलाना प्रदर्शन कर महफिल लूटी। मौजूदा समय में वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गेंद से कहर बरपा रहे हैं। रविवार को खेले गए ग्रुप-ए के मैच में उन्होंने बंगाल को मेघालय के खिलाफ 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।
Mohammed Shami ने नेट्स पर दिखाई तूफानी रफ्तार, वीडियो वायरल
दरअसल, मोहम्मद शमी ने निरंजन शाह स्टेडियम में मेघालय के खिलाफ कोई विकेट नहीं लिया, लेकिन 4 ओवर में उन्होंने केवल 16 रन ही लुटाए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेच 4 का रहा। उनके शानदार स्पैल ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है और अब उनके बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया से जुड़ने की अटकलें तेज होने लगी है।
उस मैच में मघालय ने बंगाल के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। पहले बैटिंग करते हुए मेघायल 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी। बंगाल की तरह से मोहम्मद शमी का किफायती ओवर, सयान घोष और प्रयास राय ने दो-दो विकेट चटकाए।
इसके जवाब में बंगाल की तरफ से विकेटकीपर अभिषेक पोरेल ने 61 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में बड़ा रोल निभाया। करण लाल के बल्ले से 42 रन निकले। इस तरह मेघालय को बंगाल ने 6 विकेट से मात दी।
इस मैच के बाद मोहम्मद शमी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए देखा जा रहा है। शमी ने इस दौरान कैप्शन में लिखा कि बॉलिंग मेरी हार्टबीट है, जबकि क्रिकेट मेरी आत्मा है। उनके बिना जीवन का कोई मतलब नहीं है।
Mohammed Shami की होगी BGT की भारतीय टीम में एंट्री?
मोहम्मद शमी को BGT में शामिल होने के लिए NCA के फैसले का इंतजार करना होगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, शमी को ऑस्ट्रेसिया भेजने या न भेजने के बारे में बीसीसीआई ने पूरी जिम्मेदारी स्पोर्ट्स साइंस को दी है, जो ये तय करेगी कि शमी ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए फिट है या नहीं? NCA समूह कथित तौर पर शमी से मिली जानकारी से सेलेक्टर्स और भारतीय नेतृत्व को अवगत करा रहा है।
बता दें कि शमी के टखने की समस्या ने भारत की चिंता बढ़ा रखी है। वह एक साल से ज्यादा समय से टीम इंडिया से बाहर है। उनके घुटने में सूजन है, जिसकी वजह से उनकी वापसी पर इतना सोच-विचार किया जा रहा है, जबकि उनकी प्रथम श्रेणी की तैयारी चिंता का विषय बनी हुई है। अब देखना होगा कि क्या शमी की SMAT मैच के प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना किया जाता है या नहीं?