Dua Lipa के कॉन्सर्ट में बजा Shah Rukh Khan का हिट गाना, अभिजीत भट्टाचार्य के बेटे का इमोशनल रिएक्शन

इंग्लिश पॉप स्टार दुआ लीपा (Dua Lipa) इन दिनों इंडिया टूर को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में मुंबई में उन्होंने एक म्यूजिक कॉन्सर्ट किया है, जिसकी…

Dua Lipa के कॉन्सर्ट में बजा Shah Rukh Khan का हिट गाना, अभिजीत भट्टाचार्य के बेटे का इमोशनल रिएक्शन

इंग्लिश पॉप स्टार दुआ लीपा (Dua Lipa) इन दिनों इंडिया टूर को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में मुंबई में उन्होंने एक म्यूजिक कॉन्सर्ट किया है, जिसकी चर्चा काफी हो रही है। क्योंकि दुआ के इस कॉन्सर्ट में Levitating X सॉन्ग के साथ शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म बादशाह के वो लड़की गाने का मैशअप देखने को मिला। जिस पर विदेशी सिंगर ने शानदार परफॉर्मेंस दी। 

इसके बाद शाह रुख के इस गीत की चर्चा हर तरफ होने लगी। लेकिन इस मामले को लेकर अब वो लड़की (Woh Ladki Song) गाने को गाने वाले गायक अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है और बेटे जय के सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आपत्ति जताई है। 

दुआ लीपा कॉन्सर्ट को लेकर खफा हुए अभिजीत भट्टाचार्य 

दुआ लीपा के मुंबई कॉन्सर्ट में शाह रुख खान के फिल्म के गाने के बजने के बाद हर कोई किंग खान के नाम की चर्चा हो रही है। लेकिन ये बात अभिजीत भट्टाचार्य को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है और उनका मानना का है कि बादशाह फिल्म के इस गीत का क्रेडिट शाह रुख की बजाय उनको और म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक को मिलना चाहिए।

उनके बेटे जय भट्टाचार्य अपने पिता का समर्थन करते हुए ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक पोस्ट किया है और लिखा है- 

बादशाह का पॉपुलर गीत 

साल 1999 में निर्देशक अब्बास-मस्तान की जोड़ी ने शाह रुख खान की फिल्म बादशाह बनाई। ड्रामा-कॉमेडी फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी और हिट रही। अनु मलिक फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर रहे और अभिजीत भट्टाचार्य ने कई गीत को गाया, जिनमें वो लड़की सबसे अलग है… कल्ट सॉन्ग बना। बता दें कि अक्षय कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना इस मूवी में लीड रोल में नजर आई थीं।