बैरिकेड तोड़कर भाग रहे अफगानी, एक महिला समेत तीन संदिग्ध विदेशी नागरिक गिरफ्तार
रतनपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की रतनपुर पुलिस ने तीन संदिग्ध विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है. ये…
रतनपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की रतनपुर पुलिस ने तीन संदिग्ध विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है. ये लोग रात में कार से पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर भाग रहे थे, जिन्हें कोनी इलाके में घेरकर पकड़ लिया गया. पेट्रोलिंग पार्टी के कांस्टेबल पवन ठाकुर ने बताया कि उन्हें एक संदिग्ध सिल्वर (डीएल 9 सीयू 4208) को रोकने के आदेश मिले थे. जिस पर पुलिस ने रतनपुर में बैरिकेडिंग लगाकर कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार चालक ने बैरिकेडिंग तोड़कर कार को आगे बढ़ा दिया. इसकी सूचना कोनी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने कार का पीछा कर कोनी इलाके में रोका और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ड्राईफ्रूट कारोबारी बताए गए
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे 11 साल से दिल्ली में रह रहे हैं. वे ड्राईफ्रूट बेचने का काम करते हैं. वे यहां स्वदेशी मेले में स्टॉल लगाने आ रहे थे. रतनपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली है. पुलिस द्वारा बरामद की गई कार का आगे का शीशा क्षतिग्रस्त होने के बजाय पीछे का शीशा क्षतिग्रस्त है। यह जांच का विषय है। आरोपियों से पूछताछ करने के लिए एनसीबी की टीम पहुंच गई है।
अस्थायी रूप से दिल्ली में रह रहे हैं
वलसुद्दीन कमालजादा (37) वर्तमान निवासी साउथ दिल्ली और स्थायी पता काबुल, फैयाजुद्दीन (32) वर्तमान निवासी साउथ दिल्ली और स्थायी पता काबुल, समंदरोवा नाजिरा (39) वर्तमान निवासी साउथ दिल्ली और उज्बेकिस्तान की स्थायी निवासी।
आरोपियों को बैरिकेड तोड़कर कार रोकने के बाद गिरफ्तार किया गया है। जांच के दौरान उनके पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है। आशंका है कि रास्ते में कुछ फेंका गया होगा। हालांकि एनसीबी की टीम तीनों आरोपियों से गोपनीय तरीके से पूछताछ कर रही है।