छठ पर्व पर दुखद घटना, सोन नदी में डूबे पांच बच्चे, 2 लड़कियों की मौत, एक ही तलाश जारी
भोजपुर । छठ पर्व पर बिहार के भोजपुर में दुखद घटना सामने आई है। यहां सोन नदी में एक साथ पांच बच्चे डूब गये। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से…
भोजपुर । छठ पर्व पर बिहार के भोजपुर में दुखद घटना सामने आई है। यहां सोन नदी में एक साथ पांच बच्चे डूब गये। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से चार बच्चों को पानी से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन इस घटना में दो लड़कियों की मौत हो गई, जबकि एक की तलाश अभी भी जारी है। घटना चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव की है। मृतकों की पहचान संतोष सोनी की पुत्री छाया कुमारी (9), इमादपुर निवासी सुरज सोनी की पुत्री प्रिया कुमारी (13) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अंधारी निवासी बबन सोनी के पुत्र संतोष सोनी के घर छठ पर्व करने के लिए उनके साला इमादपुर निवासी सुरज सोनी और रविंद्र सोनी के परिवार अंधारी आये थे, वहीं गुरूवार के दिन लगभग ग्यारह बजे संतोष सोनी की पुत्री गुड़िया कुमारी (13), तनु कुमारी (10), छाया कुमारी (9), इमादपुर निवासी सुरज सोनी की पुत्री प्रिया कुमारी (13), नीशी कुमारी और रविंद्र सोनी का पुत्र पुत्र गोलु कुमार (10) सोन नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान गोलु कुमार डूबने लगा। गोलू को डूबते देख प्रिया कुमारी उसे बचाने के लिए गयी, लेकिन गोलू को बचाने के दौरान प्रिया भी डूबने लगी। प्रिया को डूबते देख छाया, तनु और गुड़िया कुमारी तीनों ने उन दोनों को बचाने की कोशिश करने लगे। लेकिन अब स्थिति यह हो गई कि एक को बचाने के लिए दूसरी और फिर एक-एक कर के सभी डूबने लगे। पांचों बच्चों को डूबते देख आसपास स्नान कर रहे लोग पानी की तेज धार की तरफ कूद पड़े। स्थानीय ग्रामीणों ने गुड़िया, तनु, छाया और प्रिया को बाहर निकाल लिया, जिसमें छाया एवं प्रिया की मौत हो गई वहीं गुड़िया एवं तनु की स्थिति गंभीर हो गई। गोलू का कहीं पता नहीं चल पाया, उसकी खोजबीन जारी है।