चीन में प्रदर्शित रूस का एसयू-57 हुआ आलोचना का शिकार
बीजिंग । रूस का अत्याधुनिक लड़ाकू विमान सुखोई एसयू-57 चीन के झुहाई एयरशो में पहली बार प्रदर्शित हुआ, लेकिन यह विमान चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आलोचना और मजाक का…
बीजिंग । रूस का अत्याधुनिक लड़ाकू विमान सुखोई एसयू-57 चीन के झुहाई एयरशो में पहली बार प्रदर्शित हुआ, लेकिन यह विमान चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आलोचना और मजाक का शिकार हो गया। रूस ने इस विमान को अपनी 5वीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट घोषित किया था, लेकिन चीनी यूजर्स और एविएशन एक्सपर्ट्स ने इसकी डिजाइन और निर्माण में खामियों को उजागर किया। विमान के एयरशो में प्रदर्शन से पहले ही सोशल मीडिया पर तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से इसके कई दोष सामने आ गए। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुर्खियों में आने के बाद विशेषज्ञों ने इस विमान के निर्माण में उपयोग किए गए घटिया सामग्रियों और खराब पुर्जों की आलोचना की। विशेषज्ञों ने विमान की संरचना पर सवाल उठाया, साथ ही इसकी मेंटेनेंस लागत को भी अत्यधिक बताया। चीन में एसयू-57 के खिलाफ उठी आलोचनाओं में सबसे प्रमुख यह थी कि रूस ने एयरशो में इसका प्रोटोटाइप भेजा, जबकि चीन ने अपने स्वदेशी स्टील्थ विमान J-20 को पहले ही उत्पादन वेरिएंट में पेश किया है। चीनी सोशल मीडिया पर विमानों के बीच तुलना की जा रही है, जिसमें Su-57 की तकनीकी खामियां और डिजाइन कमजोरियां सामने आईं। रूस ने इस विमान को चीनी एयरशो में भेजकर विदेशी खरीदारों को आकर्षित करने की योजना बनाई थी, लेकिन अब इसे लेकर चिंता बढ़ गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस आलोचना से न केवल चीन के बाजार में बल्कि अन्य देशों में भी एसयू-57 की बिक्री प्रभावित हो सकती है।