अमेरिकी चुनाव में भारत जैसा माहौल, मतदान न करने पर लड़की ने तोड़ी सगाई…
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने लगे हैं और डोनाल्ड ट्रंप जीत के करीब दिख रहे हैं। अमेरिका में चुनाव को लेकर ऐसा उत्साह देखने को मिला है कि लोग…
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने लगे हैं और डोनाल्ड ट्रंप जीत के करीब दिख रहे हैं।
अमेरिका में चुनाव को लेकर ऐसा उत्साह देखने को मिला है कि लोग अपने निजी रिश्तों तक को दांव पर लगा रहे हैं। एक 26 वर्षीय महिला ने अपने मंगेतर से रिश्ता तोड़ लिया है क्योंकि उसने वोट नहीं दिया था।
महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर एक पोस्ट में रिश्ता तोड़ने का ऐलान किया, जिसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
महिला ने लिखा, ‘मेरे मंगेतर ने राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग करने का कोई प्लान नहीं बनाया है। ऐसी स्थिति में मेरे आगे नैतिक संकट है। क्या इसके लिए एंगेजमेंट तोड़ना गलत होगा?’
महिला ने कहा कि हम लोग फ्लोरिडा में रहते हैं। मेरे होने वाले पति ने वोट करने से इनकार किया है। उसका कहना है कि मैं किसी भी उम्मीदवार को पसंद नहीं करता।
महिला ने कहा कि मंगेतर और मेरी विचारधारा एक समान ही है, लेकिन मैं यह नहीं समझ पा रही हूं कि वह आखिर वोटिंग को लेकर इतने लापरवाह क्यों हैं।
आखिर मतदान से दूर रहने की क्या जरूरत है। बता दें कि अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटिंग का मंगलवार को आखिरी दिन था और अब नतीजे आने लगे हैं। अब तक आए रिजल्ट्स में ट्रंप काफी आगे चल रहे हैं।
अब सोशल मीडिया की बात करें तो महिला के कदम का कुछ लोगों ने समर्थन किया तो कई लोगों का कहना है कि मंगेतर से रिश्ता तोड़ना गलत फैसला है।
इन लोगों का कहना है कि वोटिंग तो किसी का भी निजी फैसला है। वह वोट देता है या नहीं, या फिर किसे मतदान करता है। इसके आधार पर रिश्ता रखने या तोड़ने का फैसला नहीं करना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, ‘आप उसके ऐक्शन, व्यवहार और पसंद को कंट्रोल नहीं कर सकते।
यह उनका अपना फैसला है। यदि आप चाहती हैं कि आपके साथ रहना का अधिकार तभी किसी के पास होगा, जब वह मतदान करे तो फिर चाहे जो फैसला लें। रिश्ता तोड़ने के लिए तो आप कोई भी बहाना कर सकते हैं।’
The post अमेरिकी चुनाव में भारत जैसा माहौल, मतदान न करने पर लड़की ने तोड़ी सगाई… appeared first on .