वीरेंद्र सहवाग का चुनावी धमाल, हरियाणा में किस पार्टी के लिए कर रहे प्रचार?
हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. इसके लिए पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार का जोर-शोर से जारी है. हरियाणा के चुनावी रण में…
हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. इसके लिए पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार का जोर-शोर से जारी है. हरियाणा के चुनावी रण में मामला तब और दिलचस्प हो गया जब भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी मैदान में उतर आए. वीरू तोशाम से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी के समर्थन में उतरे और उनके लिए वोट मांगे. उन्होंने तोशाम की जनता से अपील की कि वो कांग्रेस का बटन दबाकर अनिरुद्ध चौधरी को विजयी बनाएं.
सहवाग के लिए वोट मांगने की खुशी
वीरेंद्र सहवाग को अपने लिए वोट मांगने की खुशी अनिरुद्ध चौधरी के चेहरे पर साफ दिखी. उन्होंने कहा इसके लिए सहवाग का आभार भी जताया. वीरेंद्र सहवाग से अनिरुद्ध चौधरी के पुराने ताल्लुकात रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो दोनों जब भी मिलते हैं उनके बीच क्रिकेट को लेकर कम और पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बातें होती हैं.
सहवाग ने अनिरुद्ध चौधरी के लिए मांगे वोट
उधर, वीरेंद्र सहवाग ने अनिरुद्ध चौधरी को अपना बड़ा भाई बताया. आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि अनिरुद्ध चौधरी ने जनता से जो वादे किए हैं वो उन्हें पूरा करेंगे. वीरेंद्र सहवाग ने तोशाम की जनता को ये यकीन दिलाया कि अगर अनिरुद्ध चौधरी चुनाव जीते तो वो उन्हें नाखुश नहीं करेंगे.
सहवाग के प्रचार का क्या होगा असर, 5 अक्टूबर को पता चलेगा?
चुनावी मैदान में प्रत्याशी बन उतरे अनिरुद्ध चौधरी को इस बात का पूरा भरोसा है कि तोशाम की आवाम उन्हें अपनाएगी. खैर अब तो ये 5 अक्टूबर को ही पता चलेगा कि वीरेंद्र सहवाग के मैदान में उतरकर उनके लिए प्रचार प्रसार करने का उन्हें कितना फायदा हुआ है. वैसे वीरेंद्र सहवाग की बातें अगर वही कमाल तोशाम की जनता पर करती दिखीं, जो उनका बल्ला क्रिकेट के मैदान पर करता दिखता था तो इतना जरूर है अनिरुद्ध चौधरी को उसका फायदा मिलता है.
वीरेंद्र सहवाग का क्रिकेट करियर
वीरेंद्र सहवाग के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 374 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 38 शतक के साथ 17 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. भारतीय क्रिकेट में सहवाग की भूमिका ओपनर की थी पर क्या उनके वोट अपील के बाद अनिरुद्ध चौधरी के चंडीगढ़ जाने का रास्ता खुलेगा, देखना दिलचस्प रहेगा?