महालक्ष्मी सगड़ा पर्व से सिन्धी समाज मे दिखा उत्साह
बिलासपुर । महालक्ष्मी सगड़ा पर्व सिन्धी समाज का प्रमुख धार्मिक त्यौहार है,उत्साह के बीच परिवार में सुख- शांति स्वास्थ्य लाभ की मंगल कामना से घर घर पर्व मनाया गया। समाज…
बिलासपुर । महालक्ष्मी सगड़ा पर्व सिन्धी समाज का प्रमुख धार्मिक त्यौहार है,उत्साह के बीच परिवार में सुख- शांति स्वास्थ्य लाभ की मंगल कामना से घर घर पर्व मनाया गया।
समाज की सरिता डोडवानी ने बताया कि महालक्ष्मी सगड़ा पर्व को लेकर समाज के लोगो मे भारी उत्साह रहा. बुधवार सुबह से गोडपारा के भाई वरियाराम गुरुद्वारा में सामुहिक रूप से महिलाओं एवं परिवार के सदस्यों ने मिलकर महालक्ष्मी सगड़ा की कथा का श्रवण किया। पर्व के 16 दिन पूर्व गणेश पूजा के दौरान सिंधी बड्रे माह के सहाई अष्टमी के दिन हल्दी में भीगा 16 कच्चे धागो को 16 गांठ बांधकर ‘सगड़ा’ तैयार कर इसे घर के प्रत्येक सदस्य के कलाई पर बांधा।
आज पर्व के दिन पूरे श्रद्धा के साथ सभी ने इसे कलाई से निकाला. घर की महिलाओं ने परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए घर से आटे का एक-एक दीपक जलाकर सभी सगड़ा को घर पर तैयार सतपुड़ा ,सोरी ,मीठी रोटी आदि व्यंजनों में लपेट कर इसे थाली मे सजाया. फिर गुरुद्वारा पहुंचकर टोलियों मे पूजा र महालक्ष्मी जी की।
कथा का श्रवण किया. शाम से देर रात तक अलग अलग टोलीयो में शामिल महिलाओं को गुरुद्वारा प्रमुख श्रीमती कोमल वाधवानी एवं भाई अमरलाल वाधवानी ने पावन कथा सुनाकर विधिवत पूजा कराया, मातारानी से सभी ने परिवार में सुख समृद्धि शांति बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
इस दौरान प्रमुख रूप से सरिता डोडवानी, रुकमणी मलघानी, कविता डोडवानी ,सरस्वती हरियानी,कौशल्या जगवानी,कविता मलघानी, निकिता डोडवानी, नैना मलघानी, वर्षा वाधवानी,एकता डोडवानी, प्रिया हरियानी, पलक डोडवानी, अनिता भोजवानी, प्रिया जगवानी, उषा चंदनानी, गीता भोजवानी, लाजवंती खुशलानी,आशा मलघानी, सीमा नागदेव,मीरा हरजानी, राधा पंजवानी, मीरा हरजानी, प्रीत वाधवानी, आशा चिमनानी,खुशबू रामानी,पलक श्यामनानी, कीर्ति मलघानी, रोशनी साधवानी,दिव्या चावला, नेहा मलघानी ,बबीता मलघानी , आरती आहूजा,सुशमा मलघानी,मान्या भोजवानी, करिश्मा आहूजा , वंदना पंजवानी, रेखा मलघानी ,दीपा भोजवानी,कोमल नारवानी, लक्ष्मी पृथ्यानी,पिंकी आहूजा, शालू वाधवानी, चंचल मलघानी,रुही मलघानी,देवी मलघानी,डिम्पी साधवानी, नेहा आडवानी,दीशा डोडवानी,
रुपचंद डोडवानी, राधेश्याम मलघानी, अमरलाल मलघानी, मुरली मलघानी, हरिश डोडवानी, गोपी मलघानी , विजय हरियानी,झामनदास मलघानी , तरुण मलघानी, अमित डोडवानी,हरीश मलघानी प्रेम मलघानी, सुनील डोडवानी दीपक डोडवानी हर्ष मलघानी , कान्हा डोडवानी,भाई ज्ञानचंद वाधवानी, जैकी मलघानी, आयुष डोडवानी के साथ समाज के भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।