CPL 2024: 19 साल के युवा गेंदबाज का 10 विकेट प्रदर्शन, फाफ डु प्लेसी की टीम ने दर्ज की चौथी जीत
Caribbean Premier League 2024 सीजन में फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली सेंट लुसिया किंग्स ने अपनी एक और जीत की शानदार स्क्रिप्ट लिखी है. फाफ डु प्लेसी की टीम…
Caribbean Premier League 2024 सीजन में फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली सेंट लुसिया किंग्स ने अपनी एक और जीत की शानदार स्क्रिप्ट लिखी है. फाफ डु प्लेसी की टीम को मिली इस जीत में बल्ले से अगर डेविड वीजा का कमाल देखने को मिला, जिसके दम पर टीम ने 153 रन का लक्ष्य रखा. तो वहीं गेंद से विरोधी को टारगटे से पहले रोकने में बड़ा रोल प्ले किया 19 साल के नूर अहमद ने रनों पर ऐसी लगाम लगाई कि एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस की टीम जीत से 26 रन दूर रह गई.
नूर अहमद का डेब्यू CPL सीजन, अब तक 10 विकेट
नूर अहमद का ये पहला CPL सीजन है. मतलब इस सीजन से उन्होंने CPL में डेब्यू किया है. CPL 2024 में अब तक खेले 6 मैचों में नूर अहमद ने 13.10 की औसत से 10 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट 18 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है. अब तक लिए 10 विकेटों के साथ नूर अहमद CPL 2024 में अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं.
एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस के खिलाफ नूर अहमद का प्रदर्शन
अब सवाल है कि CPL 2024 के 6 मैचों में 10 विकेट झटकने वाले नूर अहमद ने एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस के खिलाफ खेले मुकाबले में कितने विकेट लिए? 19 साल के अफगान स्पिनर ने इस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी कर 2 विकेट हासिल किए. ये दोनों विकेट एंटीगा और बारमुडा फाल्कंस के दो सबसे बड़े बल्लेबाजों के रहे. पहला विकेट उन्होंने जस्टिन ग्रीव्स का लिया जो एंटीगा एंड बारमुडा फाल्कंस के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. उन्होंने 5 मैचों में 174 रन बनाए हैं. वहीं दूसरा विकेट कप्तान क्रिस ग्रीन का झटका, जो 37 गेंदों पर 48 रन ठोककर सेंट लुसिया किंग्स के खिलाफ आक्रामक दिख रहे थे.
सिर्फ विकेट ही नहीं लिए, रन देने में भी की कंजूसी
नूर अहमद की गेंदबाजी की एक और खास बात रही. उन्होंने 2 बड़े विकेट लेने के साथ रन भी बेहद कम दिए, 4 ओवर में 17 गेंदें डॉट डालते हुए उन्हें 3.25 की इकॉनमी से सिर्फ 13 रन दिए. नूर अहमद को इस गेंदबाजी में खैरी पियरे का भी पूरा साथ मिला, जिन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट झटके. इन दोनों की असरदार गेंदबाजी का ही नतीजा रहा कि एंटीगा एंड बारमुडा फाल्कंस 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 126 रन से आगे नहीं बढ़ सकी और मुकाबला हार गई.