उड़ीसा से गांजा लेकर आए तीन आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांजगीर – चांपा चांपा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक महिला और दो पुरूष रेलवे स्टेशन के बाहर निर्माणाधीन पार्किंग स्थल बिजली खंभा के पास बैग में गांजा…
जांजगीर – चांपा
चांपा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक महिला और दो पुरूष रेलवे स्टेशन के बाहर निर्माणाधीन पार्किंग स्थल बिजली खंभा के पास बैग में गांजा भरकर रखे है। सूचना मिलने पर चांपा थाना प्रभारी डा. नरेश पटेल पुलिस स्टाफ और साइबर सेल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे ।
जहां दिलीप भोई, संपत कुमार सूर्यवंशी व मोंगरा बाई खड़े हुए मिले। पुलिस ने तीनों संदेहियों को हिरासत में लेकर उनके पास रखे बैग की तलाशी ली । उनके पास से तीन बेग में 10 किलो 456 ग्राम गांजा मिला जिसे जब्त किया गया। जब्त गांजा की कीमत 90 हजार रुपये बताई गई है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे उड़ीसा से गांजा को लेकर आए हैं।
पुलिस ने दिलीप भोई पिता मोतीराम 33 वर्ष ग्राम गटागी थाना बाली गुंटा जिला कंधमाल उड़ीसा, मोंगरा बाई केंवट 33 साल पति जयराम केंवट ग्राम कनई थाना जांजगीर और संपत कुमार सूर्यवंशी (31) पिता सुदामा सूर्यवंशी ग्राम पिसौद थाना जांजगीर केविरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) , 29 के तहत अपराध दर्ज किया गया और तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।