रूस के शिवेलुच ज्वालामुखी में विस्फोट

मास्को। रूस के पूर्वी तट के पास रविवार सुबह 7.0 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की वजह से इलाके में मौजूद शिवेलुच नाम के ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया। ज्वालामुखी…

रूस के शिवेलुच ज्वालामुखी में विस्फोट

मास्को। रूस के पूर्वी तट के पास रविवार सुबह 7.0 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की वजह से इलाके में मौजूद शिवेलुच नाम के ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया। ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद उठा धुएं का गुब्बार समुद्र तट से 8 किमी की ऊंचाई तक दिखाई दिया। यह ज्वालामुखी रूस के तटीय शहर पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 450 किमी दूर है। इस शहर की आबादी 1 लाख 80 हजार है। हालांकि विस्फोट में किसी भी तरह के नुकसान और जान-माल की हानि की खबर नहीं है।