रक्षाबंधन पर बन रहा है अद्भुत संयोग, इस मुहूर्त में बांधें राखी, मिलेगा लाभ! आयोध्या के ज्योतिषी से जानें सब

सनातन धर्म में रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्तों को दर्शाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में राखी  बांधती हैं और उनकी सलामती की दुआ भी…

रक्षाबंधन पर बन रहा है अद्भुत संयोग, इस मुहूर्त में बांधें राखी, मिलेगा लाभ! आयोध्या के ज्योतिषी से जानें सब

सनातन धर्म में रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्तों को दर्शाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में राखी  बांधती हैं और उनकी सलामती की दुआ भी करती हैं, इसके बदले भाई इस दिन बहन को रक्षा करने का वचन भी देता है. हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष सावन माह की पूर्णिमा तिथि को यह पर्व मनाया जाता है. इस साल रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा और इस दिन सावन का आखिरी सोमवार भी है, जिसे बहुत ही शुभ संयोग माना जा रहा है. ऐसी स्थिति में रक्षाबंधन पर कई दुर्लभ संयोग का निर्माण भी हो रहा है. इस दिन किस समय राखी बांधना अच्छा रहेगा. आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं.

ज्योतिषीय  गणना के मुताबिक  रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, शोभन सौभाग्य योग का निर्माण हो रहा है. इस योग में किया गया कार्य बहुत शुभ माना जाता है. शोभन योग में किसी भी कार्य की शुरुआत करना बेहद शुभ होता है, तो वहीं सर्वार्थ सिद्धि में किया गया कार्य काफी अच्छा रहता है. इसके अलावा इस दिन रवि योग भी बन रहा है. रवि योग को समृद्धि और सुखदायक माना जाता है.

अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को है और 19 अगस्त के दिन सावन का अंतिम सोमवार भी है. इस दिन भद्रा का साया भी है. बहनें अपने भाई को दोपहर 1:24 से लेकर शाम 4:02 तक राखी बांध सकती हैं. इसके बाद शाम के 6:40 से लेकर रात्रि 9:00 तक राखी बांधा जा सकता है .