छत्तीसगढ़ के 100 स्कूलों में होगी व्यावसायिक पाठ्यक्रम की स्वीकृति : केंद्र सरकार ने दी अनुमति, छत्तीसगढ़ के बच्चे अब पढ़ेंगे रोजगार मूलक सब्जेक्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 100 स्कूलों में होगी व्यावसायिक पाठ्यक्रम की स्वीकृति मिल गई है। छत्तीसगढ़ के बच्चे अब रोजगार से जुड़े सब्जेक्ट्स की पढ़ाई स्कूल में करेंगे। केंद्र सरकार ने…

छत्तीसगढ़ के 100 स्कूलों में होगी व्यावसायिक पाठ्यक्रम की स्वीकृति : केंद्र सरकार ने दी अनुमति, छत्तीसगढ़ के बच्चे अब पढ़ेंगे रोजगार मूलक सब्जेक्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 100 स्कूलों में होगी व्यावसायिक पाठ्यक्रम की स्वीकृति मिल गई है। छत्तीसगढ़ के बच्चे अब रोजगार से जुड़े सब्जेक्ट्स की पढ़ाई स्कूल में करेंगे। केंद्र सरकार ने इसे लेकर अनुमति दे दी है। जिन रोजगार से जुड़े सब्जेक्ट्स स्कूल में कराई जाएगी उनमें परिधान, मेड-अप और होम फर्निशिंग, ऑटोमोटिव, बैंकिंग वित्तीय सेवाएं और बीमा (बीएफएसआई), सौंदर्य और कल्याण, निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, स्वास्थ्य देखभाल, आईटी-आईटीईएस, नलसाज़ी, बिजली, खुदरा, दूरसंचार, पर्यटन और आतिथ्य जैसे विषय शामिल हैं। 

आदेश में क्या लिखा है-
भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, नई दिल्ली के पत्र क्र. F.No. 1- 2/2023-15-11 दिनांक 17 मई 2023 द्वारा सत्र 2023-24 में 552 हायर सेकेण्डरी विद्यालयों एवं पत्र क्र. F.No. 8-1/2024-15.4 दिनांक 10 अप्रैल 2024 द्वारा सत्र 2024-25 में 100 हायर सेकेण्डरी विद्यालयों कुल 652 विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा संचालन की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रथम चरण में 462 विद्यालयों में प्रति विद्यालय 02 ट्रेड एवं 185 शालाओं में 01 ट्रेड कुल 647 विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा संचालन की स्वीकृति सत्र 2024-25 से प्रदान की जाती है। संचालित किए जाने वाली विविध ट्रेड निम्नानुसार है:- Apparels, Made ups and Home Furnishing, Automotive, Banking Financial Services and Insurance ( BFSI), Beauty & Wellness, Construction, Electronics & Hardware, Healthcare, IT-Ites, Plumbing, Power, Retail, Telecommunication, Tourism & Hospitality. 

जिलेवार शालावार स्वीकृत ट्रेडवार सूची संलग्न है। तदानुसार शाला में ट्रेड संचालित करें एवं विद्यार्थियों को प्रवेश प्रदान करें। विस्तृत दिशानिर्देश पृथक से जारी किये जा रहे है