इस मंदिर में बन रहे हैं 1 लाख से ज्यादा शिवलिंग, अद्भुत होगा नजारा, पूजा के लिए लगती है लाइन

सावन का महीना शुरू हो गया है. ऐसे में लोगों की भक्ति देखने को ही मिलती है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के लालबाग चिंचाला क्षेत्र के शिव मंदिर पर…

इस मंदिर में बन रहे हैं 1 लाख से ज्यादा शिवलिंग, अद्भुत होगा नजारा, पूजा के लिए लगती है लाइन

सावन का महीना शुरू हो गया है. ऐसे में लोगों की भक्ति देखने को ही मिलती है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के लालबाग चिंचाला क्षेत्र के शिव मंदिर पर भी सवा लाख मिट्टी से शिवलिंग बनाए जा रहे हैं. रोजाना महिलाएं करीब 5 हजार शिवलिंग का निर्माण कर रही है. यहां पर पिछले 7 वर्षों से शिवलिंग बनाने का काम हो रहा है. हर वर्ष श्रावण माह में शिवलिंग बनाए जाते हैं. जिनकी रोजाना विधि विधान के साथ पूजा अर्चना और आरती की जाती है.

मंदिर समिति के अमर यादव ने लोकल 18 से कहा कि श्रावण माह में मंदिर पर सवा लाख शिवलिंग बनाए जा रहे हैं. पिछले 7 वर्षों से श्रावण माह में यहां पर शिवलिंग बनाने का काम हो रहा है. प्रत्येक दिन 100 से अधिक महिलाएं 5000 से अधिक शिवलिंग का निर्माण करती है. जिनका विधि विधान के साथ पुजन होता है. श्रावण माह के समापन के अवसर पर सवा लाख शिवलिंग का ताप्ती नदी के राजघाट पर विसर्जन होता है.

महिलाएं बनाती है शिवलिंग
इस मंदिर पर दोपहर के समय में महिलाएं पहुंच जाती है. उनके द्वारा मिट्टी से शिवलिंग बनाए जाते हैं. शिवलिंग बनने के बाद शाम से पूजा अर्चना शुरू हो जाती है. जो देर शाम तक चलती है. यह सिलसिला रोजाना चल रहा है.

काली मिट्टी से हो रहा है निर्माण
खेतों से लाई गई काली मिट्टी से शिवलिंग का निर्माण हो रहा है. प्रत्येक महिला 101 शिवलिंग बनाती है. जिससे रोजाना 5000 शिवलिंग बना रहे हैं. उनकी पूजा अर्चना हो रही है.