उत्तराखंड के बागेश्वर में हो सकती है तेज बारिश, कई क्षेत्रों में पड़ेंगी बौछारें
देहरादून। उत्तराखंड में अधिकतर इलाकों में भारी बारिश थम गई है लेकिन देहरादून समेत कई क्षेत्रों में तीव्र बौछारें अभी भी जारी हैं। हल्द्वानी में मंगलवार देर रात से बारिश…
देहरादून। उत्तराखंड में अधिकतर इलाकों में भारी बारिश थम गई है लेकिन देहरादून समेत कई क्षेत्रों में तीव्र बौछारें अभी भी जारी हैं। हल्द्वानी में मंगलवार देर रात से बारिश शुरु है जिससे उमस से राहत मिली और मौसम खुशगवार हो गया। वहीं बदरीनाथ हाईवे पर कमेडा में पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आने से एक कार बाल-बाल बची गई।
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहेंगे। बागेश्वर में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है इसको लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और चंपावत में भी कहीं-कहीं गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है। दून में मंगलवार को कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई थी। कुछ ही देर बाद आसमान साफ हो गया और धूप निकल आई। मौसम विभाग के मुताबिक दून में बुधवार को भी भारी बारिश के एक-दो दौर हो सकते हैं। आसपास के इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।