छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
रायपुर । मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों में सरगुजा संभाग के 6 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर…
रायपुर । मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों में सरगुजा संभाग के 6 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर में हैवी रेन की चेतावनी है। कई स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। बिलासपुर के कोटा क्षेत्र में सलका नहर टूटने से खेतों में पानी भरने पर ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाया है।
प्रदेश में अब तक 702.3 मिलीमीटर पानी बरस चुका है जो औसत से 13 फीसदी ज्यादा है। अब तक 622.9 फीसदी बारिश होनी थी। राज्य के 12 जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है दो जिले ऐसे हैं जहां औसत से अति भारी बारिश हुई है। 17 जिलों में सामान्य बारिश और चार जिलों में औसत से कम पानी बरसा है।