डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे का शव बरामद, दोस्तों संग मनाने गया था पिकनिक
कबीरधाम । छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले अंतर्गत बोड़ला थाना क्षेत्र के रानीदहरा जलप्रपात में बीते रविवार को डिप्टी सीएम अरूण साव का भांजा तुषार साहू लापता हो गया। जो अपने दोस्तों…
कबीरधाम । छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले अंतर्गत बोड़ला थाना क्षेत्र के रानीदहरा जलप्रपात में बीते रविवार को डिप्टी सीएम अरूण साव का भांजा तुषार साहू लापता हो गया। जो अपने दोस्तों के साथ चिल्फी- सरोदा दादर से लौटकर रानीदहरा घूमने गया था। शाम साढ़े पांच बजे की घटना है। जलप्रपात में पानी ज्यादा होने और लगातार बारिश के कारण टीम रेस्क्यू नहीं कर पा रही थी। वहीं आज सोमवार की सुबह सात बजे शव को जलप्रपात से बाहर निकाला गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ दुर्ग की टीम को बुलाई गई थी। वहीं शव को पीएम के लिए बोड़ला के सरकारी अस्पताल में भेजा जा रहा है। इस मामले में बोड़ला थाना पुलिस जांच कर रही है। मृतक युवक बेमेतरा का निवासी था। साथ ही भाजपा में पदाधिकारी था।
बीते साल भी हुआ था हादसा
इस जलप्रपात में बीते साल सितंबर माह में दो युवकों की मौत हुई थी। नहाने के दौरान दोनों युवक गहराई में जा समाए थे। दो सितंबर शनिवार 2023 की शाम पांच बजे की घटना थी। दूसरे दिन तीन सिंतबर 2023 की सुबह दोनों युवकों की डेड बॉडी को जलप्रपात से बाहर निकाला गया था। दोनों युवक कवर्धा शहर के निवासी थे। जो अपने 10 दोस्तों के एक साथ पिकनिक मनाने गए थे।