करारा जवाब मिलेगा…दुश्मनों पर गरजे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू; हिजबुल्ला को दे डाली खुली चेतावनी…
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनके देश पर किसी भी मोर्चे पर कोई भी हमला हुआ तो भारी कीमत चुकानी होगी। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल किसी…
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनके देश पर किसी भी मोर्चे पर कोई भी हमला हुआ तो भारी कीमत चुकानी होगी।
नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल किसी भी तरह के हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है। चाहे बात हमला करने की हो या फिर अपना बचाव करने की, हम किसी भी तरह से पीछे नहीं हटने वाले हैं।
तेहरान में हवाई हमले में हमास के शीर्ष राजनीतिक नेता इस्माइल हनियेह के मारे जाने के बाद यह उनका पहला सार्वजनिक बयान था।
हमास और ईरान दोनों ने इस चौंकाने वाली घटना के लिए फौरन इजरायल को जिम्मेदार ठहराया जिससे व्यापक क्षेत्रीय युद्ध का खतरा पैदा हो गया है।
गौरतलब है कि हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरुल्ला ने गुरुवार को चेतावनी दी है। उसने कहा कि इजरायल ने उसके टॉप मिलिट्री कमांडर फौद शुक्र को मार गिराया है। अब लेबनानी आर्म्ड ग्रुप इसका बदला लेगा।
इसके जवाब में इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल कात्ज से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा, ‘हसन नसरुल्ला, ऊल-जलूल बयान देना और भड़काऊ टिप्पणियां करना बंद कर दो। तुम्हें इसकी बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।’
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर के लोगों की सुरक्षा के लिए हम पूरी ताकत के साथ कार्रवाई करेंगे। गौरतलब है कि ईरान की राजधानी में तड़के किये गये एक हवाई हमले में हमास के नेता इस्माइल हनियेह की हत्या कर दी गई।
ईरान और उग्रवादी समूह हमास ने बुधवार को यह जानकारी दी। ईरान के राष्ट्रपति के शपथग्रहण में शिरकत के बाद हुई हनियेह की हत्या के लिए ईरान और हमास ने इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामनेई ने इजराइल से बदला लेने का संकल्प जताया है।
हमास ने अपने राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख हनियेह (62) की मौत के लिए इजराइल के हवाई हमले को जिम्मेदार ठहराया। वहीं, ईरान के अर्धसैनिक बल ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ ने कहा कि वह हनियेह की हत्या की जांच कर रहा है।
उसने यह नहीं बताया कि हत्या कैसे हुई और हनियेह को किसने मारा। फिलहाल किसी ने भी हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इसका शक इजराइल पर है, जिसने सात अक्टूबर को देश में हुए अप्रत्याशित हमले को लेकर हनियेह और हमास के विभिन्न कमांडरों को मारने का संकल्प लिया था।
हम झुकेंगे नहीं
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने यह भी कहा ह कि कि यहूदी देश इजरायल ईरान की ‘बुराई की धुरी’ के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है।
इसलिए वह गाजा में संघर्ष को समाप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के आह्वान पर ध्यान नहीं देंगे। नेतन्याहू ने बुधवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि एक भी सप्ताह ऐसा नहीं गया, जब हमें देश और विदेश में युद्ध रोकने के लिए नहीं कहा गया।
मैंने इन आह्वानों के आगे घुटने नहीं टेके हैं मैं आज भी उनके आगे नहीं झुकूंगा। उन्होंने कहा कि इजराइल ईरान की बुराई की धुरी के खिलाफ लड़ रहा है।
The post करारा जवाब मिलेगा…दुश्मनों पर गरजे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू; हिजबुल्ला को दे डाली खुली चेतावनी… appeared first on .