राजगढ़ जिले के सारंगपुर-संडावता मार्ग पर बस और पिकअप की भिड़ंतः7 लोग घायल, दो को गंभीर अवस्था में किया रेफर

राजगढ़ ।   सोमवार को राजगढ़ जिले के सारंगपुर-संडावता मार्ग पर भ्याना के समीप पुरोहित कंपनी की यात्री बस और पिकप वाहन की भिड़ंत हो गई। जिसमें पिकअप सवार गंभीर घायल हो…

राजगढ़ जिले के सारंगपुर-संडावता मार्ग पर बस और पिकअप की भिड़ंतः7 लोग घायल, दो को गंभीर अवस्था में किया रेफर

राजगढ़ ।   सोमवार को राजगढ़ जिले के सारंगपुर-संडावता मार्ग पर भ्याना के समीप पुरोहित कंपनी की यात्री बस और पिकप वाहन की भिड़ंत हो गई। जिसमें पिकअप सवार गंभीर घायल हो गया। वहीं बस में सवार मां-बेटी सहित 7  लोग घायल हो गए। घटना के समय बस में करीब 25 से ज्यादा यात्री बैठे थे। लिमाचोहान थाना प्रभारी अनिल राहोरिया ने बताया कि सोमवार को सारंगपुर से जीरापुर जा रही पुरोहित कंपनी की यात्री बस की दोपहर करीब एक बजे भ्याना गांव के समीप सामने से आ रही एक पिकप वाहन से आमने सामने की भिड़ंत हो गई जिसमे 7 लोग घायल हो गए सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सारंगपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जिसमे से मुकेश उर्फ सीताराम पिता रामप्रसाद खाती निवासी लिमाचौहान एवम पिकप ड्राइवर संतोष पिता कैलाश मालवीय को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद शाजापुर रेफर किया गया। शेष कृष्णाबाई पति कालूराम जाट निवासी मगराना, बाली बाई पति रतनलाल गोस्वामी निवासी जीरापुर, प्रीति पति देवनारायण मालवीय निवासी हराना, पिंकी पति अंकेश लोहार, एवं कार्तिक जाट को सामान्य चोटें होने से सारंगपुर अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई।