कलेक्टर लंगेह के निर्देश काअसर, सोनहत एसडीएम ने स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण

कोरिया कोरिया कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश का असर दिखने लगा है। विगत दिनों श्री लंगेह ने एसडीएम, राजस्व अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को स्कूल, आंगनवाड़ी,…

कलेक्टर लंगेह के निर्देश काअसर, सोनहत एसडीएम ने स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण

कोरिया

कोरिया कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश का असर दिखने लगा है। विगत दिनों श्री लंगेह ने एसडीएम, राजस्व अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को स्कूल, आंगनवाड़ी, छात्रावास, अस्पतालों का निरीक्षण व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों के बारे में समुचित जानकारी देने के निर्देश दिए थे।

इसी कड़ी में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, सोनहत राकेश कुमार साहू ने विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्रों का सघन दौरा किया। दौरे के दौरान विभिन्न स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण किया, जिसमें माध्यमिक व आश्रम शाला बंशीपुर, हाई स्कूल बंशीपुर, प्राथमिक व माध्यमिक शाला चंदहा, प्राथमिक शाला कदना और माध्यमिक शाला नवा टोला शामिल थे।

निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला कदना की शिक्षिका रितु बैग के अध्यापन कार्य की प्रशंसा की गई। प्राथमिक शाला नवा टोला में बच्चों के अभिव्यक्ति कौशल को सुधारने हेतु शिक्षकों को निर्देश दिए गए। माध्यमिक शाला नवा टोला में गणितीय कौशलों की कमजोर स्थिति पर ध्यान देते हुए शिक्षकों को सुधार के सुझाव दिए गए। गणवेश, पुस्तक, साइकिल वितरण के संबंध में भी श्री साहू ने सीधे बच्चों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम से ही मंजिल प्राप्त की जाती है, इसलिए पढ़ाई-लिखाई बेहद जिम्मेदारी से करें, नियमित स्कूल आएं।

मध्यान्ह भोजन की समीक्षा में पाया गया कि प्राथमिक व माध्यमिक शाला नवा टोला में मीनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा था। श्री साहू ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित समूह को सुधार हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिए व भविष्य में मध्यान्ह भोजन सामग्री वितरण की उचित व्यवस्था तथा मीनू अनुसार भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्राथमिक शाला चंदहा के निरीक्षण के दौरान शाला भवन जर्जर हो चुका है, इसलिए नए भवन निर्माण की पहल करने की बात कही गई। आंगनवाड़ी भवन की कमजोर स्थिति को देखते हुए, आंगनवाड़ी को प्राथमिक शाला भवन में संचालित करने के निर्देश दिए, वहीं शिक्षकों के प्रयासों में कमी पाई गई और उन्हें नोटिस जारी करने हेतु निर्देश दिए गए।

इसी तरह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री राकेश कुमार साहू ने ग्राम पंचायत पोड़ी, रजौली, अकला सरई, बंशीपुर और चंदहा पहुंचकर की।

उन्होंने निर्माणाधीन आवास, अधूरे निर्माण एवं पूर्ण निर्माण कार्यों के स्थल पर जाकर लाभार्थियों से सीधी चर्चा की। हितग्राहियों को योजना के संबंध में जानकारी दी गई व प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए प्राप्त राशि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने हितग्राहियों से कहा कि किश्त राशि प्राप्त हो गई है तो आवास निर्माण तत्काल कराएं। जिन हितग्राहियों ने आवास निर्माण की राशि का उपयोग नहीं किया है, उनसे वसूली करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने हितग्राहियों को होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए सचिव एवं रोजगार सहायकों को दिशा-निर्देश दिए।