छत्तीसगढ़ में तीन दिनों तक झमाझम बारिश होने की संभावना, इस दिनों से कम होगी बारिश

छत्तीसगढ़ में तीन दिनों तक झमाझम बारिश होने की संभावना है। प्रदेशभर में 22 से 24 जुलाई तक भारी बारिश के आसार हैं। लगातार बारिश होने की वजह से कई…

छत्तीसगढ़ में तीन दिनों तक झमाझम बारिश होने की संभावना, इस दिनों से कम होगी बारिश

छत्तीसगढ़ में तीन दिनों तक झमाझम बारिश होने की संभावना है। प्रदेशभर में 22 से 24 जुलाई तक भारी बारिश के आसार हैं। लगातार बारिश होने की वजह से कई जगहों के नदी-नाले उफान पर हैं। साथ ही छोटे-छोटे पुल भी ढह गया है। हालांकि यह अभी शुरुआत दौर के बारिश हैं। आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां बढ़ेगी। 

मौसम विभाग के अनुसार, एक निम्न दबाव का क्षेत्र आंतरिक ओडिशा और उससे लगे हुए मध्य पूर्वी छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है इसके कारण 22 जुलाई को प्रदेश के मध्य और दक्षिण भाग में अधिकांश जगहों पर बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना है। इसके साथ ही कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं। आगामी 23 जुलाई को प्रदेश के मध्य और उत्तरी भागों में एक दो जगह पर भारी बारिश होगी। वहीं 24 जुलाई के शाम से प्रदेश में बारिश गतिविधि में कमी आने की संभावना है। 

एक कम दबाव का क्षेत्र आंतरिक ओडिशा और उससे सटे छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है। छत्तीसगढ़ से होते हुए उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटे के दौरान धीरे-धीरे कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होकर कमजोर होने की संभावना है। मानसून द्रोणिका अब जैसलमेर, कोटा, गुना, मंडला तथा आंतरिक उड़ीसा और उसके साथ ही छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित कम दबाव के क्षेत्र से होते हुए पूर्व बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से आज सोमवार को प्रदेश में मानसून सक्रिय है। अनेक स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश और अधिकांश जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।

मौसम एक्सपर्ट के अनुसार, रविवार को प्रदेश में मानसून सक्रिय रहा। अनेक स्थान पर हल्की मध्यम बारिश, 12 जगह पर भारी बारिश, सात जगहों पर भारी बारिश और एक जगह पर चरम बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में सर्वाधिक बारिश बीजापुर में दर्ज किया गया है। आज सोमवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश जगहों पर हल्की मध्यम बारिश और एक दो जगह पर भारी अति भारी बारिश होने की संभावना है। नहीं कई जगह पर गलत चमक के साथ बहुत सारे पड़ने की संभावना है।