जगद्गुरु से लेकर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री तक, अनंत-राधिका को मिला अनन्य आशीर्वाद
इस समय देश भर में अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी खूब सुर्खियां बटोर रही है. 12 जुलाई 2024 को दोनों शादी के बंधन…
इस समय देश भर में अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी खूब सुर्खियां बटोर रही है. 12 जुलाई 2024 को दोनों शादी के बंधन में बंध गई. जैसा कि अंबानी परिवार हिंदू रीति रिवाज और सनातन धर्म में बहुत विश्वाश रखता है. जिसके चलते वे कई बार लोगों के आकर्षण का केंद्र भी रहें हैं ने इस विवाह समारोह की थीम काशी थी. जिसमें भगवान विष्णु के दस अवतार की प्रदर्शनी लगाई. आज यानी 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह रखा गया जिसमें देश के जाने मानें आध्यात्मिक गुरुओं ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया. आइए जानते हैं कौन-कौन शामिल हुए इस आशीर्वाद समारोह में.
अंबानी परिवार हमेशा से हिंदू रीति रिवाजों और सनातन धर्म में आस्था के चलते भी चर्चाओं में रहता है. इसी की झलक आशीर्वाद समारोह में देखने को मिली. जिसमें शंकराचार्य महाराज ने अनंत और राधिका को शुभ आशीष प्रदान किया. वहीं अंबानी परिवार ने उनका विधि-विधान से स्वागत किया, स्वामी रामभद्राचार्य भी पहुंचे.
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री भी अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने मुंबई पहुंचे. जहां अंबानी परिवार ने उनका विधि-विधान से स्वागत किया.
ज्योतिषपीठ बद्रीनाथ के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी और द्वारका शारदा पीठ के प्रमुख स्वामी सदानंद जी ने भी अनंत और राधिका को आशीर्वाद प्रदान किया. अंबानी परिवार ने उनका भी विधि-विधान से स्वागत किया.
इस ग्रैंड वेडिंग में प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर पहुंचे. अंबानी परिवार ने संत समाज, योग और अध्यात्म से जुड़े कई हस्तियों को इस समारोह में आमंत्रित किया है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को योगगुरू बाबा रामदेव के साथ आचार्य बालकृष्ण भी आशीर्वाद देने पहुंचे. वे कल यानी 12 जुलाई 2024, शुक्रवार रात शादी में पहुंचे.
भारतीय जीवन शैली के कोच और मोटीवेशन स्पीकर गौर गोपाल दास भी अनंत राधिका के शुभ आशीर्वाद समारोह में पहुंचे.