छत्तीसगढ़-कोरबा में सऊदी अरब से बुलाकर प्रेमी की हत्या, किशोरी और दूसरे आशिक ने 17 टुकड़े कर ट्रांसफर किए तीन लाख

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में टुकड़ों में मिली युवक की लाश मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी रजा खान के साथ मिलकर पहले…

छत्तीसगढ़-कोरबा में सऊदी अरब से बुलाकर प्रेमी की हत्या, किशोरी और दूसरे आशिक ने 17 टुकड़े कर ट्रांसफर किए तीन लाख

कोरबा.

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में टुकड़ों में मिली युवक की लाश मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी रजा खान के साथ मिलकर पहले प्रेमी मो. वसीम अंसारी को मौत के घाट उतारा था, फिर लाश को 17 टुकड़ों में काटकर स्कूली बैग और बोरे में भरकर गोपालपुर डैम में फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को ओडिशा से गिरफ्तार किया है।

सोशल मीडिया पर हुए परिचय और लगभग तीन साल तक चैटिंग के बाद रांची निवासी मोहम्मद वसीम अंसारी की किस्मत में मौत आई, वह भी बेहद खतरनाक अंदाज में। उसके सर को अलग करने के साथ शरीर के 17 टुकड़े कर दिए गए। 48 घंटे की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इस मामले में चेतमा गांव के निवासी राजा खान और एक किशोरी को गिरफ्तार किया है। दो दिन पहले पाली थाना क्षेत्र के गोपालपुर इलाके में दो बोरी में युवक के शरीर के टुकड़े गोपालपुर स्थित डैम में स्कूली बैग और बोरे में मिले थे। कुछ हिस्से बांध में पाए गए। सिर गायब था। मामला गंभीर था इसलिए कई टीमों को जांच में लगाया गया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि 20 वर्षीय राजा खान और उसके  रिलेशन में शामिल एक किशोरी के द्वारा वसीम खान की हत्या कर शव फेंका गया। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को उड़ीसा से बरामद किया है। मृतक मोहम्मद वसीम अंसारी झारखंड रांची के रहने वाला था और पाली क्षेत्र के चैतमा निवासी किशोरी से सोशल मीडिया के माध्यम से जान पहचान हुई थी। दोनों के बीच बातचीत होती थी मृतक वसीम अंसारी ढाई साल पहले सऊदी अरब किसी निजी कंपनी में काम करने गया हुआ था। वापस लौटने पर पहले वह झारखंड पहुंचा फिर रांची। रांची से बिलासपुर पहुंचा जहां किशोरी उसे बोलेरो वाहन में लेने आई थी।

आरोपी युवती वसीम को अपने घर चैतमा लेकर गई जहां प्रेमी राजा खान के साथ मिलकर वसीम को मौत के घाट उतार कर शव को 17 टुकड़ों में काटा। अलग-अलग टुकड़ों में डैम में फेंका। हत्या के बाद आरोपियों ने फोन पे के माध्यम से तीन लाख रूपये ट्रांसफर कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को ओडिशा से गिरफ्तार किया है।