जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन भौंता में किया गया
मनेन्द्रगढ़ छत्तीसगढ़ राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला मनेंद्रगढ़.चिरमिरी.भरतपुर के विकासखंड मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत भौता में 5 ग्राम पंचायतों नारायणपुर,छिपछिपी,बंजी, बुंदेली तथा पाराडोल को सम्मिलित कर जिला स्तरीय जन…
मनेन्द्रगढ़
छत्तीसगढ़ राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला मनेंद्रगढ़.चिरमिरी.भरतपुर के विकासखंड मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत भौता में 5 ग्राम पंचायतों नारायणपुर,छिपछिपी,बंजी, बुंदेली तथा पाराडोल को सम्मिलित कर जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ भौता की सरपंच श्रीमती मुन्नीबाई एसडीएम लिंग राज सिदार तथा जनपद सीईओ कुमारी वैशाली के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जलित कर किया गया। जिला स्तरीय समस्या निवारण शिविर में जिला सदस्य कोरिया श्रीमती उषा सिंह करियाम, छिपछिपी जनपद सदस्य निशा सिंह,कलेक्टर डी.राहुल वेंकट,अपर कलेक्टर अनिल सिदार,परियोजना निदेशक नितेश उपध्याय, छिपछिपी सरपंच राम सिंह, नारायणपुर सरपंच मुन्ना लाल, बंजी सरपंच श्रीमती सुमित्रा, बुंदेली सरपंच आनन्द भगत तथा पाराडोल सरपंच अभिराज सिंह सहित सर्व पंचायत सचिव, कोटवार सहित पांचों ग्रामों ग्रामीणजन उपस्थित रहे। शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आम जनों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती माता रीना पति उदयभान, सीमा पति सुखलाल, तारा पति विनोद, मानमती पति राम प्रसाद, शशिकला पति शिवकुमार तथा दुर्गावती पति परमेश्वर की गोद भराई कर अच्छी पौष्टिक आहार लेने के लिए कहा गया इसी के साथ ही समस्त 6 माह के बच्चे अनुसुुईया पिता शिवनारायण, मंजू पिता महिप सिंह, मनीष पिता चंद्रभान, अमित पिता शंकर सिंह तथा अंजू पिता सोमार साय का जनप्रतिनिधियों द्वारा अन्नप्राशन का रस्म कराया गया। कृषि विभाग द्वारा ग्राम पंचायत नारायणपुर के 8 बैगा जनजाति के हितग्राहियों जयराम आ.मंगला, मोहन आ. इकालू, शिवलाल आ. बुद्धू, बीरसाय आ. राय सिंह, ज्ञान सिंह आ. मैकू, बिरझू आ. मंगला, वीर सिंह आ. सुखीराम तथा रंगलाल आ. बुद्धू को रागी की बीज वितरण किया गया। इसी प्रकार कृषि विभाग से नारायणपुर के अनुसूचित जनजाति के हितग्राही देवनारायण पिता बहादुर, सुकल साय पिता टेहे तथा रामू पिता अधीन सिंह को सॉयल सैम्पल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया। जनसमस्या निवारण शिविर में राजस्व विभाग के 23, जनपद पंचायत के 29, वन विभाग के 01, शिक्षा विभाग के 07,छ.ग. राज्य विद्युत मण्डल के 13, जल संसाधन के 04, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के 03, आदिवासी विकास के 01, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 12,प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के 02, अग्रणी बैंक प्रबंधक के 01, पुलिस विभाग के 01, जिला स्वच्छ भारत मिशन के 01, ग्राम पंचायत छिपछिपी के 01, ग्राम पंचायत नारायणपुर के 02, ग्राम पंचायत भौंता 06, महिला एवं बाल विकास विभाग के 01, कृषि विभाग के 01, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 01, समाज कल्याण विभाग के 01 तथा खाद्य विभाग के 01 मांग एवं समस्याओं के आवेदन प्राप्त हुये। सबको मिलाकर कुल 112 आवेदन प्राप्त हुये इनमें 18 का निराकरण शिविर स्थल पर ही किया गया तथा शेष 94 आवदेन लंबित है। लंबित आवेदनों को विभागवार समीक्षा करते हुये प्राक्कलन तैयार कर आवेदनों संबंधित विभागों द्वारा यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने शिविर स्थल पर हितग्राहियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय में बैठकर बहुत बार हम बहुत लोगों का आवेदन स्वीकार नहीं कर पाते या फिर समय के अभाव के चलते हम लोग आप तक पहुंच नहीं पाते तो उसी के सिलसिले में यहां पर शिविर का आयोजन किया गया। समस्याओं का निराकरण करने के लिए यह प्रयास हमाराए शासन और प्रशासन तथा आप सबका है और इसके लिए शिविर होते रहते होने चाहिए। हमारा ऐसा है कि जिला स्तर पर दो विधानसभा क्षेत्र हैं एक भरतपुर सोनहत और दूसरा मनेेंद्रगढ़। तो हर महीने एक.एक शिविर आयोजन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में होता रहे। जिससे क्षेत्र में बहुत सारी छोटी.छोटी त्रुटियां को हम धीरे.धीरे सुधारने का प्रयास करेंगे और जितनी भी जो छोटी.मोटी समस्याओं का हुआ है और बहुत कुछ समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ है तो हम आगे जो भी समय सीमा की बैठक में आएगा तो उल्लेख करेंगे कि कितने का निराकरण हुआ और उसके लिए अलग से समय भी दिया जाएगा ताकि हम लोगों बता सके कि उनके बीच जाकर कितने प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है और कितने का निराकरण करना बाकी है। ताकि उसका परिणाम फील्ड पर पहुंच सके। शिविर में जितने प्रकरणों का निराकरण हो गया है उतना तो ठीक है पर जो भी नहीं हुआ है वह मेरी स्वयं की जिम्मेदारी रहेगी। उसको हम धीरे-धीरे निराकरण करने का प्रयास करेंगे आगे कहीं पर भी शिविर का आयोजन हो तो वहां पर भी आप सब लोगों से गुजारिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण जनता शिविर में योजनाओं का लाभ लेने का प्रयास करें।