गयाना में पहली बार होगी भारत-इंग्लैंड की भिड़ंत
T20 World Cup 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से 27 जून को होना है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम…
T20 World Cup 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से 27 जून को होना है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 24 रन से मिली जीत के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई है, जबकि इंग्लैंड टीम ने अमेरिका को एकतरफा मैच में हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।
दोनों टीमों के बीच अब एक हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है। भारतीय टीम की नजरें साल 2022 में इंग्लैंड से मिली हार का हिसाब चुकता करने पर होगी। ऐसे में सेमीफाइनल मैच से पहले आइए जानते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड।
भारत और इंग्लैंड के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमों के बीच 23 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें भारत ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड की टीम ने 11 बार जीत का स्वाद चखा है। पिछले चार मैचों में दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते। वहीं, टी20 विश्व कप के इतिहास में भी भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच 4 मैच खेले गए, जिसमें दोनों ही टीमों को 2-2 मैच में जीत मिली। साल 2022 में जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से मात दी थी।
टी20 इंटरनेशनल में भारत-इंग्लैंड के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
STAT (IND vs ENG) (ENG vs IND)
पहले बैटिंग करते हुए जीत 8 3
रन चेज करते हुए जीत 4 8
उच्चतम स्कोर 224 215
कम स्कोर 120 80
सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (639) जोस बटलर (437)
गयाना नेशल स्टेडियम के टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड
मैच- 18
पहले बैटिंग करते हुए जीत- 6
बाद में बैटिंग करते हुए जीत- 9
बेनतीजा- 3
हाइएस्ट स्कोर- 191/5 (इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज- 2010)
सबसे कम स्कोर- 39 (युगांडा बनाम वेस्टइंडीज- 2024)
पहली पारी का औसत- 133
टोटल शतक- 1
टोटल अर्धशतक- 17