छत्तीसगढ़-कोरबा के कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत का हमला, मणिपुर बनाना चाह रही छत्तीसगढ़ सरकार

कोरबा. छत्तीसगढ़ से इकलौती कांग्रेस सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ की साय सरकार पर बड़ा हमला बोला है। मीडिया से बातचीत के दौरान कोरबा लोकसभा से कांग्रेस सांसद ने…

छत्तीसगढ़-कोरबा के कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत का हमला, मणिपुर बनाना चाह रही छत्तीसगढ़ सरकार

कोरबा.

छत्तीसगढ़ से इकलौती कांग्रेस सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ की साय सरकार पर बड़ा हमला बोला है। मीडिया से बातचीत के दौरान कोरबा लोकसभा से कांग्रेस सांसद ने कहा है कि छत्तीसगढ़ को मणिपुर जैसा बनाना चाह रही है भाजपा सरकार। प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही हिंसा और आगजनी, लड़ाई झगड़े जैसे काम शुरू हो गए हैं।

सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि प्रदेश में कलेक्टर एसपी सुरक्षित नहीं तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा। इतना ही नहीं ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा है कि देश मे जहां-जहां भाजपा की सरकारें हैं वहां-वहां धर्म की आग लगी हुई है। भाजपा ने धर्म की आग लगाई है, उसे शांत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा है कि आज से 20 साल पहले ऐसे हालात नहीं थे, आज धर्म जाति मजहब के नाम पर एक दूसरे को लड़ाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में बीते दिनों हुए बलौदाबाजार हिंसा पर भी सांसद ज्योत्सना महंत बोली हैं। उन्होंने कहा है कि जिसका नाम ही सतनाम हो, जो सत्य के ऊपर प्रेम के ऊपर बना हो। जैतखाम मामले को लेकर पहले कार्यवाही करना चाहिए तारीख का इंतजार क्यों किया गया। ज्योत्सना महंत का कहना है कि मेरे चुनाव में भी बाहरी लोगों ने कोरबा लोकसभा में डेरा डाला था और बलौदाबाजार हिंसा में भी बाहरी लोगों का हाथ है।