अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद का सम्मान समारोह संपन्न
बिलासपुर । अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद को कोलकाता में आयोजित एक भव्य समारोह में विगत दिनों अग्र श्री दिव्यांग सेवा पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया, उक्त आयोजन में…
बिलासपुर । अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद को कोलकाता में आयोजित एक भव्य समारोह में विगत दिनों अग्र श्री दिव्यांग सेवा पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया, उक्त आयोजन में सम्मान ग्रहण करने चेतना परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू शामिल हुए थे, जिनका नगर आगमन होने पर सम्मान समारोह का आयोजन महामहोपाध्याय डा. शिववरण शुक्ल अंतराष्ट्रीय शिक्षा विद एवं साहित्यकार के मुख्य आतिथ्य डा. विनय कुमार पाठक कुलपति थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार की अध्यक्षता एवं डा. अखिलेश तिवारी हिंदी विभाग अधिकारी गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर के विशिष्ठ आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अथिति डा. शुक्ल ने अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की सराहना करते हुए कहा कि यह अपने स्तर की एक ऐसी संस्था है जिसे विश्व स्तर पर लोग जानते है, उन्होंने आगे कहा की विकलांगो के समग्र विकास के लिए समर्पित ऐसी पारदर्शी परिषद को कोलकाता के अंतराष्ट्रीय मंच पर सम्मानित होना गौरव की बात है, अध्यक्षता कर रहे डा. विनय कुमार पाठक ने राष्ट्रीय महामंत्री मदनमोहन अग्रवाल एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू की समर्पित साधना को अभिनंदन के योग्य निरूपित किया विशिष्ट अतिथि तिवारी ने कहां की समासेवियो का सम्मान आज के युग में अपरिहार्य है, उन्होंने विकलांग विमर्श की प्रवर्तन करने वाली इस परिषद की सराहना की। इस बीच चेतना परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल का साल श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डीपी गुप्ता ने एवं आभार विद्या केडिया ने किया। इस अवसर डा. ए. के. यदु, राजू सुल्तानिया, बालगोविंद अग्रवाल, रोहित उपाध्याय, रोहित गेंध, डा. प्रीति प्रसाद, डा. शिवम शुक्ला, डा. शिवा, डा. प्रज्ञा, डा. के एल गोयल, पवन, डा. आभा गुप्ता, एवं बड़ी संख्या में नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।