पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 2 जून से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। भारत 1 जून को अपना एकमात्र प्रैक्टिस मैच बांग्लादेश के…

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 2 जून से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। भारत 1 जून को अपना एकमात्र प्रैक्टिस मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। रोहित और भारतीय टीम प्रबंधन के पास प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी समस्या खड़ी है। हालांकि, पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अपनी प्लेइंग इलेवन बताई है।

स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम में बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर ने कहा कि विराट कोहली को ओपनिंग कराई जाए। संजय मांजरेकर ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है। पूर्व क्रिकेटर ने दो स्पिनर्स को अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। इसके अलावा विकेटकीपर के रूप में संजय मांजरेकर की पहली पंसद ऋषभ पंत हैं।

यशस्वी जायसवाल को बैठाया बेंच पर

संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा और विराट को पहले और दूसरे स्थान पर रखा। तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को, जबकि चौथे नंबर पर 1 साल से ज्यादा समय बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत को टीम में जगह दी है। संजय ने ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को चुना। उन्होंने कहा कि हार्दिक और ऋषभ को इंडिया के लिए दमदार प्रदर्श करते हुए देखने को लेकर वह उत्साहित हैं।

युजवेंद्र चहल को नहीं दी जगह

पूर्व क्रिकेट संजय मांजरेकर ने दो स्पिनर्स को अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। उन्होंने युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा, उनकी जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह दी। कुलदीप के साथ जडेजा को रखा है। इसके अलावा संजय ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाजों को रखा है। जसप्रीत बुमराह के साथ सिराज को रखा है। साथ ही लेफ्ट ऑर्म पेसर अर्शदीप को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में चुना है।

संजय मांजरेकर की प्लेइंग इलेवन:-

रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।