अमित शाह एक बार फिर आएंगे छत्तीसगढ़, बस्तर ओलंपिक कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

छत्तीसगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिसंबर के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे। वह सबसे पहले रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद यहां से बस्तर के लिए रवाना होंगे।…

अमित शाह एक बार फिर आएंगे छत्तीसगढ़, बस्तर ओलंपिक कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

छत्तीसगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिसंबर के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे। वह सबसे पहले रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद यहां से बस्तर के लिए रवाना होंगे। अमित शाह बस्तर में चल रहे बस्तर ओलंपिक खेल कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। खबर है कि अमित शाह बस्तर में ही नक्सल विरोधी अभियान के शीर्ष अधिकारियों के साथ नक्सलवाद की रणनीति को लेकर बैठक भी कर सकते हैं।

नक्सलवाद के मुद्दे पर जोर

रायपुर में ही हुई केंद्रीय गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक के दौरान अमित शाह ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का दावा किया था। इसके बाद से राज्य में नक्सल विरोधी अभियानों में मुठभेड़ों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। 200 से ज्यादा नक्सली भी मारे गए हैं।