“चैंपियंस ट्रॉफी: PCB ने BCCI के आगे घुटने टेकने की तैयारी, कहा- बैठक में जो होगा मानेंगे”

पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का भविष्य अधर में लटका हुआ है. आईसीसी ने अबतक टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है और इसकी वजह है पाकिस्तान की…

“चैंपियंस ट्रॉफी: PCB ने BCCI के आगे घुटने टेकने की तैयारी, कहा- बैठक में जो होगा मानेंगे”

पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का भविष्य अधर में लटका हुआ है. आईसीसी ने अबतक टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है और इसकी वजह है पाकिस्तान की मेजबानी जो कि आईसीसी के लिए गले की फांस बन गई है. पाकिस्तान चाहता है कि टीम इंडिया उसके यहां खेलने आए जबकि बीसीसीआई ने इससे साफ इनकार कर दिया है. बीसीसीआई ने हाईब्रिड मॉडल के तहत इस टूर्नामेंट को आयोजित करने की मांग की है. वहीं अब पीसीबी ने बीसीसीआई को नई गीदड़भभकी दी है. पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आई तो उनकी टीम भी भारत नहीं जाएगी.

आईसीसी की बैठक का फैसला मानेंगे नकवी

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी पर आखिरी फैसला लेने के लिए शुक्रवार को अपने कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों की वर्चुअल बैठक बुलाई है. नकवी ने कहा कि ये मुमकिन ही नहीं है कि पाकिस्तान भारत में जाकर सभी टूर्नामेंट खेलता रहे और भारतीय अधिकारी अपनी टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए भेजने को तैयार नहीं हों. नकवी ने आगे कहा कि वो ऐसा नहीं होने देंगे. नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाईब्रिड मॉडल के बारे में पूछे जाने पर हालांकि नरम रवैया अपनाया. उन्होंने इससे पहले उन्होंने कहा था कि पीसीबी इस तरह के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगा. नकवी ने कहा कि मैं केवल इतना भरोसा दे सकता हूं कि बैठक में जो भी होगा, उसे हमारे लोग मानेंगे और हम अच्छी खबर और निर्णय लेकर आएंगे.

नकवी को जय शाह से उम्मीद

नकवी ने उम्मीद जताई कि 5 दिसंबर को आईसीसी के चेयरमैन का पद संभालने वाले जय शाह वर्ल्ड क्रिकेट और सभी सदस्य बोर्डों के हित में फैसला लेंगे. उन्होंने कहा, ‘जय शाह दिसंबर में कार्यभार संभालेंगे और मुझे यकीन है कि जब वो बीसीसीआई से आईसीसी में जाएंगे तो वह आईसीसी के फैसले के बारे में सोचेंगे और उन्हें यही करना चाहिए.’ नकवी ने कहा कि जय शाह को भी सिर्फ आईसीसी के हित के बारे में सोचना चाहिए.