शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगो के लिए सौपा ज्ञापन

रायपुर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा  अभनपुर द्वारा मोदी की गारंटी लागू करने के तहत वेतन विसंगति दूर करने, समतुल्य वेतनमान का सही निर्धारण करने,पूर्व सेवा अवधि की गणना, हाईकोर्ट के…

शिक्षक संघर्ष मोर्चा  ने वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगो के लिए सौपा ज्ञापन

रायपुर

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा  अभनपुर द्वारा मोदी की गारंटी लागू करने के तहत वेतन विसंगति दूर करने, समतुल्य वेतनमान का सही निर्धारण करने,पूर्व सेवा अवधि की गणना, हाईकोर्ट के निर्णयानुसार क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान देने व लंबित महंगाई भत्ता सहित एरियर्स राशि के लिए अभनपुर तहसीलदार श्री साहू जी को मुख्यमंत्री व अन्य के नाम ज्ञापन सौपा गया।
 व जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर द्वारा सहायक शिक्षक से  प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति के लिए अंतिम वरिष्ठता सूची व प्रस्ताव मंगवाये 15 दिन होने के पश्चात भी काउंसलिंग की तिथि घोषित नही होने पर शिक्षकों मे आक्रोश है,जिस कारण मोर्चा द्वारा शीघ्र काउंसलिंग तिथि घोषित कर शीघ्र पदोन्नति करते हुए प्रधान पाठक के पद पर पदस्थापना के लिए मुख्यमंत्री,कलेक्टर व जिला शिक्षाधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
 ज्ञापन सौपने वालो मे मोर्चा के प्रांतीय सह संचालक योगेश सिंह ठाकुर,जिला रायपुर संचालक ओमप्रकाश सोनकला, ब्लॉक संचालक शिव साहू व मनोज साहू अतुल शर्मा, दीपक  साहू, टेक राम कंवर, राजेश सोनकर, अवधेश सहित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।