Rishabh Pant: 99 रन बनाकर आउट, धोनी का रिकॉर्ड सिर्फ एक रन से बचा
Rishabh Pant Breaks MS Dhoni Record: बेंगलुरु में खेले जा रहे भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में ऋषभ पंत 99 रन बनाकर आउट हो गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पंत ने…
Rishabh Pant Breaks MS Dhoni Record: बेंगलुरु में खेले जा रहे भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में ऋषभ पंत 99 रन बनाकर आउट हो गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पंत ने 105 गेंद में 99 रन बनाए, जिन्हें तेज गेंदबाज विलियम ने क्लीन बोल्ड किया. वो अब भारतीय क्रिकेट इतिहास के ऐसे केवल दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जो महज एक रन के अंतर से शतक से चूक गए. उनसे पहले साल 2012 में एमएस धोनी 99 के स्कोर पर आउट हुए हैं.
ऋषभ पंत दूसरी पारी में तब बैटिंग करने आए जब विराट कोहली 70 रन बनाकर आउट हो गए थे. जब पंत क्रीज पर आए तो भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए थे. उसके बाद ऋषभ पंत और सरफराज खान ने ताबाड़तोड़ अंदाज में बैटिंग शुरू की. दोनों के बीच 177 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. सरफराज ने 150 रन बनाए, वहीं पंत की पारी 99 के स्कोर पर समाप्त हुई. वो अगर शतक पूरा कर लेते तो टेस्ट क्रिकेट में धोनी को पीछे छोड़ कर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन जाते. दोनों ने अब तक टेस्ट मैचों में 6-6 शतक लगाए हैं.
धोनी के बाद दूसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज
एमएस धोनी ऐसे पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने थे, जो 99 रन बनाकर आउट हो गए थे. दिसंबर 2012 में नागपुर में भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच खेला जा रहा था, जिसकी पहली पारी में धोनी 99 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए थे. उन्हें एलिस्टर कुक ने रन आउट किया था. वह मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था.
याद दिला दें कि पिछले 10 साल में कोई भारतीय बल्लेबाज टेस्ट मैचों में 99 के स्कोर पर आउट नहीं हुआ था. आखिरी बार मुरली विजय साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक रन के अंतर से सेंचुरी नहीं लगा पाए थे. उसके बाद अब ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में 99 रन बनाकर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 99 रन बनाकर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ रहे. ये दोनों दिग्गज टेस्ट क्रिकेट में 10-10 बार महज एक रन के अंतर से शतक लगाने से चूक गए थे.