“बांग्लादेश के मंदिर से मां काली का मुकुट कैसे चोरी हुआ? CCTV वीडियो आया सामने”…
बांग्लादेश के जेशोरेश्वरी मंदिर में मां काली का मुकुट चोरी हो गया। तीन साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुकुट को भेंट किया था। 2021 में बांग्लादेश दौरे के…
बांग्लादेश के जेशोरेश्वरी मंदिर में मां काली का मुकुट चोरी हो गया।
तीन साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुकुट को भेंट किया था। 2021 में बांग्लादेश दौरे के दौरान पीएम मोदी ने जोरेश्ववरी मंदिर में जाकर दर्शन किए थे।
अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है। दावा किया गया है कि यह मुकुट चोरी का ही वीडियो है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मंदिर के अंदर गर्भ गृह में दाखिल होता है। वह मां काली के गहने निकालता है और फिर इसे अपने कपड़ों के अंदर छिपा लेता हा।
इसके बाद वह बाहर निकल जाता है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। चोरी की यह घटना दिन दहाड़े हुई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जब मंदिर के पुजारी दिलीप मुखर्जी बाहर निकल गए तभी मुकुट की चोरी हो गई। बाद में सफाई करने वाले कर्मचारी ने बताया की माता के गहने नहीं हैं
श्यामनगर पुलिस स्टेशन के इन्सपेक्टर ताइजुल इस्लाम ने कहा कि चोर की पहचान करने के लिए मंदिर का सीसीटीवी फुटेज निकलवाया गया है।
चोरी हुए आभूषण श्रद्धालुओं के लिए मायने रखते थे। जेशोरेश्वरी मंदिर मां के 51 शक्तिपीठों में से एक है। चोरी ऐसे समय में हुई है जब नवरात्रि चल रही है।
What's Your Reaction?