छत्तीसगढ़-बिलासपुर में बारदाना फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का माल जलकर खाक

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित बारदाना फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। तोरवा में स्थित फैक्ट्री में आग लगने से लाखों नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है…

छत्तीसगढ़-बिलासपुर में बारदाना फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का माल जलकर खाक

बिलासपुर.

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित बारदाना फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। तोरवा में स्थित फैक्ट्री में आग लगने से लाखों नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से भीषण आग लगी है। बताया जा रहा है कि रविवार की रात करीब 8.30 बजे कर्मचारियों ने गोदाम से धुंआ उठते देखा। जब तक वे कुछ समझ पाते प्लास्टिक बारदाने के गोदाम में आग भड़क गई थी। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।

साथ ही फायर ब्रिगेड को भी आग लगने की जानकारी दी गई। आग को बेकाबू होता देख आसपास के लोगों ने फौरन फायर ब्रिगेड को बुलाया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, जिसमें 11 ट्रिप पानी सप्लाई की गई। बताया जा रहा है कि आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाना शुरू कर किया, तब तक काफी देर हो चुकी थी। देर रात तक दमकल कर्मी आग बुझा सके, जिसमें करीब 5 घंटे लग गए।

फैक्ट्री में धधक उठी आग
मिली जानकारी के मुताबिक तोरवा में रहने वाले रमेश माखीजा व्यवसायी हैं। देवरीखुर्द- लालखदान ओवरब्रिज के पास उनका गोदाम है। उन्होंने बारदाना और फर्नीचर व्यवसायी को किराए पर दिया है। दोनों व्यवसायी अपने सामान गोदाम में रखे हैं। बताया जा रहा है कि बारदाना व्यवसायी और फर्नीचर व्यवसायी के कर्मचारी भी गोदाम में रहते हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि आग लगने की जानकारी देने के बाद भी पुलिस देर से पहुंची। इसके साथ ही जब पुलिस पहुंची, तब फायर ब्रिगेड को सूचना दी। तब तक गोदाम में रखे बारदाने में आग भड़क चुकी थी। दूर तक आग की लपटें नजर आ रही थी।

शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
जिस तरह आग लगी उसे देखकर यह आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट होने की वजह से लगी है। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं मामले में पुलिस ने भी छानबीन शुरू कर दी है। वहीं भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।