विश्वास सारंग ने ओलंपिक-डे की पूर्व संध्या को खिलाड़ियों के साथ झील पर किया सेलिब्रेट

भोपाल : खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  विश्वास कैलाश सारंग ने ओलंपिक-डे की पूर्व संध्या पर छोटी झील स्थित वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर पर ओलंपिक-डे सेलिब्रेट किया। मंत्री  सारंग ने युवाओं…

विश्वास सारंग ने ओलंपिक-डे की पूर्व संध्या को खिलाड़ियों के साथ झील पर किया सेलिब्रेट

भोपाल : खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  विश्वास कैलाश सारंग ने ओलंपिक-डे की पूर्व संध्या पर छोटी झील स्थित वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर पर ओलंपिक-डे सेलिब्रेट किया। मंत्री  सारंग ने युवाओं एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। खेल दुनियाभर के लोगों को जोड़ने का कार्य करता है।

मंत्री  सारंग ने कहा कि ओलंपिक खेलों का मूल कार्य लोगों को दिलों से जोड़ना है। ओलंपिक मूवमेंट का उद्देश्य विभिन्न देशों के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से समुचित विकास करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने देश के खेलों को नई पहचान दी है। उन्होंने ओलंपिक, विश्व कप, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स जैसे बड़े आयोजनों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर उनका उत्साह बढ़ाया है। इससे खिलाड़ियों की सभी खेलों में भागीदारी बढ़ी है। अब हमारे खिलाड़ी इन बड़े आयोजनों में भागीदारी के साथ पदक भी अर्जित कर रहे हैं। केन्द्र सरकार ने खेल बजट बढ़ाकर खेलों के पक्ष में सकारात्मक वातावरण तैयार किया है।

मंत्री  सारंग ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में खेलों को जन-जन तक पहुँचाने के लिये अथक प्रयास कर रही है। मध्यप्रदेश में खेलों का बेहतर वातावरण निर्मित हुआ है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और सम्मान दिया जा रहा है। खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं। नेशनल गेम्स में मध्यप्रदेश रिकॉर्ड चौथे स्थान पर आया है। एशियन गेम्स में भी खिलाड़ियों ने पिछली बार से 4 गुना पदक अर्जित किये हैं। खिलाड़ियों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं। खेल संघ तथा सरकार के मध्य समन्वय स्थापित कर खेलों के विकास के लिये अधिक से अधिक प्रयास किया जायेगा।