साउथ अफ्रीका ने 10 साल बाद टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का 50वां मैच वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया और इसी…

साउथ अफ्रीका ने 10 साल बाद टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का 50वां मैच वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया और इसी के साथ टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल का टिकट भी कटाया।

मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 135 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से काइल मेयर्स ने 35 रन बनाए। वहीं, रोस्टन चेजने 42 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं, मैच में बारिश होने के चलते डकवर्थ लुईस नियम के तहत 3 ओवर की कटौती हुई और दक्षिण अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रन का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 5 गेंद शेष रहते हुए ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

साउथ अफ्रीका ने 10 साल बाद T20 WC Semi Final के लिए किया क्वालीफाई

दरअसल, वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन रोस्टन चेज के बल्ले से निकले, जिन्होंने 42 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 123 का रहा। उनके अलावा काइल मेयर्स ने 35 रन की पारी खेली। वहीं, साउथ अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी ने कमाल की गेंदबाजी की और कुल 4 ओवर के कोटे में 3 विकेट चटकाए। उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

एंटीगुआ में साउथ अफ्रीका की पारी शुरू होने के बाद बारिश ने दस्तक दी और मैच थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच में 3 ओवर्स की कटौती हुई और साउथ अफ्रीका के सामने 17 ओवर के लिए 123 रन का लक्ष्य रखा गया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 16.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल किया। टीम की तरफ से ट्रिस्टन स्टब्स ने 29 रन और हेनरिक क्लासन ने 22 रन की पारी खेली। मार्को जानसेन ने नाबाद 21 रन बनाए और अंत में सिक्स जड़कर मैच को फिनिश किया।

साउथ अफ्रीका की टीम ने 2014 के बाद पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। वहीं, मेजबान वेस्टइंडीज का सफर खत्म हो गया। वेस्टइंडीज की टीम ने टी20 विश्व कप का खिताब आज तक कभी नहीं जीता और एक बार फिर से टीम के हाथों निराशा लगी।