इस्लामिक स्टेट ने कराए सुलेमानी की कब्र पर बम धमाके, ईरान पर हुए आतंकी हमले में गई 103 की जान…

ईरान के करमानी शहर पर पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र पर 10 मिनट के अंदर दो बम धमाके करने वाले का पता लग गया है। इस्लामिक स्टेट ने इस…

इस्लामिक स्टेट ने कराए सुलेमानी की कब्र पर बम धमाके, ईरान पर हुए आतंकी हमले में गई 103 की जान…

ईरान के करमानी शहर पर पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र पर 10 मिनट के अंदर दो बम धमाके करने वाले का पता लग गया है। इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

इस हमले को ईरान ने आतंकवादी हमला करार दिया था। इस आतंकी हमले में 103 लोग मारे गए थे और 141 लोग घायल हो गए थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, 3 जनवरी को सैंकड़ों की संख्या में लोग सुलेमानी को श्रद्धांजलि देने के लिए कब्र पर इकट्ठा हुए थे। शोक समारोह कार्यक्रम चल रहा था, तभी सिलसिलेवार धमाके हुए।  

इस्लामिक स्टेट ने ईरान में हुए दो विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है। इस आतंकी हमले में कम से कम 103 लोग मारे गए।

ईरान के करमान शहर में पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की मजार पर 3 जनवरी को आयोजित एक समारोह में एक के बाद एक दो बम विस्फोट हुए थे। सुलेमानी 2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए थे।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामिक स्टेट ने अपने सहयोगी टेलीग्राम चैनलों पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक बयान पोस्ट किया है।

बता दें कि बुधवार को ईरान के दक्षिणी गृहनगर करमान में साहेब अल-ज़मान मस्जिद के पास दो बम विस्फोट हुए थे। धमाके उस स्थान पर हुए जहां, कासिम सुलेमानी को दफनाया गया है।

उस वक्त उनके समर्थक बगदाद हवाई अड्डे के ठीक बाहर अमेरिकी ड्रोन हमले में उनकी मौत की चौथी बरसी मनाने के लिए एकत्र हुए थे।