कोल स्कैम… सौम्या चौरसिया, रानू साहू रायपुर कोर्ट में पेश:EOW प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पहुंची; 15 दिन की रिमांड मांगी

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला केस में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद निलंबित IAS रानू साहू और सौम्या चौरसिया को EOW टीम आज कोर्ट में पेश किया है। दोनों को प्रोडक्शन…

कोल स्कैम… सौम्या चौरसिया, रानू साहू रायपुर कोर्ट में पेश:EOW प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पहुंची; 15 दिन की रिमांड मांगी

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला केस में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद निलंबित IAS रानू साहू और सौम्या चौरसिया को EOW टीम आज कोर्ट में पेश किया है। दोनों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर टीम पहुंची है। EOW दोनों से पूछताछ के लिए 15 दिन की रिमांड मांगी है। जज अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट में सुनवाई जारी है।

इससे पहले भी विशेष कोर्ट पहले 5 दिन और फिर 3 दिन के लिए पूछताछ की अनुमति दे चुकी है। तब टीम ने रायपुर सेंट्रल जेल में 29 मार्च से 2 अप्रैल तक और उसके बाद 4 से 7 अप्रैल तक पूछताछ की थी। इससे पहले इसी मामले में जेल में बंद निलंबित IAS समीर विश्नोई, शिवशंकर नाग और सूर्यकांत तिवारी से पूछताछ हो चुकी है।