एनटीपीसी सीपत में आयोजित अंतरा क्षेत्रीय फुटबाल प्रतियोगिता 2024 का समापन समारोह

कोरबा: – एनटीपीसी सीपत में दिनांक 05 से 09 मई 2024 तक अंतरा क्षेत्रीय फुटबाल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें पश्चिम क्षेत्र-2 के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों कोरबा,…

एनटीपीसी सीपत में आयोजित अंतरा क्षेत्रीय फुटबाल प्रतियोगिता 2024 का समापन समारोह

कोरबा: – एनटीपीसी सीपत में दिनांक 05 से 09 मई 2024 तक अंतरा क्षेत्रीय फुटबाल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें पश्चिम क्षेत्र-2 के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों कोरबा, गाडरवारा, लारा, खरगोन तथा सीपत की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुक़ाबला एनटीपीसी सीपत एवं गाडरवारा की टीम के बीच 09 मई 2024 को खेला गया।

एनटीपीसी सीपत एवं गाडरवारा बीच कड़े संघर्ष एवं रोमांच के चरम सीमा तक चले इस फ़ाइनल मुक़ाबले का परिणाम शूटआउट से निकला जिसमें गाडरवारा ने एनटीपीसी सीपत को 4-2 से हराते हुए खिताब अपने नाम किया। मैच समाप्ति के बाद मैदान में पटाखों से आसमान में खूब आतिशबाजी की गई। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एवं विशिष्ठ अतिथि श्री गुंजन शुक्ला, चीफ बॉयलर इंस्पेक्टर (छत्तीसगढ़ बॉयलर इंस्पेक्टोरेट), ने संबोधित करते हुए दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए अपनी बधाई दी। पुरस्कार समारोह में गाडरवारा को विजेता ट्रॉफी एवं सीपत को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया, इसके साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को गोल्डन बूट, गोल्डन बाल, गोल्डन गलॅब्स पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। फ़ाइनल मुकाबले का बड़ी एलइडी स्क्रीन पर एवं यूट्यूब के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया, जिसका बहुत से दर्शकों ने ऑनलाईन मैच का आनंद लिया। इस अवसर पर महाप्रबंधक गण, श्रीमती नम्रता शरण, उपाध्यक्षा संगवारी महिला समिति, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी, सभी टीमों के खिलाड़ी, स्पोर्ट्स काउंसिल सीपत के समिति सदस्य, आयोजन समिति के सदस्य, यूनियन एसोशियसन के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।