घने कोहरे ने फिर रोकी रफ्तार, आज दिल्ली जाने वाली 23 ट्रेनें लेट; घर से निकलने से पहले देखें लिस्ट…

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की मार से लोगों का हाल बेहाल है। सर्दी से खुद को बचाने के लिए लोग अलाव के पास बैठे नजर…

घने कोहरे ने फिर रोकी रफ्तार, आज दिल्ली जाने वाली 23 ट्रेनें लेट; घर से निकलने से पहले देखें लिस्ट…

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की मार से लोगों का हाल बेहाल है।

सर्दी से खुद को बचाने के लिए लोग अलाव के पास बैठे नजर आ रहे हैं। खराब मौसम का असर ट्रेनों की रफ्तार पर भी पड़ा है।

भारतीय रेलवे ने रविवार को बताया कि दिल्ली जाने वाली 23 ट्रेनें देरी का सामना कर रही हैं। रेलवे के लिए यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए कोहरे के कारण कम हुई दृश्यता के बीच ट्रेनों की रफ्तार कम कर दी गई है।

रेलवे की ओर से पूरी सतर्कता बरती जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा और रेल नेटवर्क के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी जरूरी सावधानियां बरत रहे हैं। इसमें गति सीमा कम करना और सिग्नलिंग सिस्टम बढ़ाना अहम कदम हैं।

सर्दियों के दिनों में ट्रेनों का लेट होना कोई हैरान करने वाली बात नहीं है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, एमपी, पंजाब और हरियाणा समेत कई इलाकों में कोहरा इतना ज्यादा पड़ रहा है कि दृश्यता बहुत कम हो गई है।

लोगों को यातायात में कठिइयों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों के साथ ही सामान्य वाहनों की रफ्तार भी कोहरे और शीतलहर ने कम कर दी है। मौसम विभाग की ओर से कई इलाकों में लोगों को बहुत जरूरी होने पर ही आवाजाही के लिए कहा गया है।

आज जो ट्रेनें देरी से चल रही हैं उनकी लिस्ट इस प्रकार से है…

12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति
12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस
12417 इलाहाबाद-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस
12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस
12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला
12393 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति
12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो
12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी
12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी
12823 दुर्ग-निजामुद्दीन एस क्रांति
12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी
14207 पद्मावत एक्सप्रेस
12415 इंदौर-नई दिल्ली इंटरसिटी
12779 वास्को-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस
12615 चेन्नई- नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस।
12263 पुणे- निजामुद्दीन दुरंतो
12621 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस
12723 हैदराबाद-नई दिल्ली
12155 भोपाल-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 
11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस

घने कोहरे के कारण शनिवार को भी ट्रेन सेवा प्रभावित रही और दिल्ली आने वाली 30 ट्रेनें देरी से चलीं।

आईएमडी के मुताबिक, शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय सामान्य है जबिक न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

विभाग ने कहा था कि शहर में रविवार को भी सामान्य से घना कोहरा छाया रहेगा।

आईएमडी ने बताया कि रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 19 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

IMD ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के लिए परामर्श जारी किया, जिसमें कहा गया कि कोहरे की वजह से रविवार को कुछ हवाई अड्डों, राजमार्गों और रेलवे मार्गों पर दृश्यता प्रभावित हो सकती है।