सऊदी मॉडल ने बोला झूठ? इस्लामिक देश नहीं ले रहा मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में हिस्सा, सामने आई सच्चाई…

बीते दिनों यह खबर चर्चा में थी सऊदी अरब की मॉडल रूमी अलकाहतानी मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली हैं। उनके बतौर प्रतिभागी इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने की…

सऊदी मॉडल ने बोला झूठ? इस्लामिक देश नहीं ले रहा मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में हिस्सा, सामने आई सच्चाई…

बीते दिनों यह खबर चर्चा में थी सऊदी अरब की मॉडल रूमी अलकाहतानी मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली हैं।

उनके बतौर प्रतिभागी इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने की घोषणा के एक सप्ताह बाद, मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने इस साल सऊदी अरब की भागीदारी से इनकार कर दिया है।

मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने उन हालिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है जिसमें यह बताया गया है कि सऊदी अरब की मॉडल रूमी अलकाहतानी इस साल की प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं।

बयान में कहा गया है, “हालांकि सऊदी अरब अभी तक उन देशों में से नहीं है, जिन्होंने इस वर्ष भाग लेने की पूरी तरह से पुष्टि की है। जब तक यह अंतिम नहीं हो जाता और हमारी अनुमोदन समिति द्वारा इसकी पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक सऊदी अरब को हमारी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर नहीं मिलेगा।”

सऊदी मॉडल ने किया था दावा
यह बयान मिस सऊदी अरब रूमी अलकाहतानी द्वारा पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर किए पोस्ट के बाद आया है। अलकाहतानी ने घोषणा की थी कि वह सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हैं।

इस बयान में उन्होंने दावा किया कि वह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सऊदी अरब साम्राज्य की पहली प्रतिभागी होंगी। हालांकि, मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन के इस बयान के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट नहीं हटाया है।

क्या है मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन
पेजेंट की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन (एमयूओ) एक वैश्विक, समावेशी संगठन है जो सभी संस्कृतियों, पृष्ठभूमि और धर्मों का एक मंच पर स्वागत करता है।

यहां महिलाओं को अपनी कहानियां साझा करती हैं। इस मंच पर महिलाएं यह दावा करती हैं कि उन्होंने व्यावसायिक और परोपकारी रूप से समाज में कितना प्रभाव डाला है।

इस साल यह प्रतियोगिता सितंबर 2024 में मैक्सिको में आयोजित की जाएगी।