इजरायल के सामने पस्त हुआ हमास! पहली बार सामने आया याह्या सिनवार का बयान…

गाजा में 80 से ज्यादा दिनों से इजरायल तबाही मचा रहा है। हमास ने दावा किया था कि वह कई महीने तक इजरायल से युद्ध लड़ सकता है। हमास ने…

इजरायल के सामने पस्त हुआ हमास! पहली बार सामने आया याह्या सिनवार का बयान…

गाजा में 80 से ज्यादा दिनों से इजरायल तबाही मचा रहा है।

हमास ने दावा किया था कि वह कई महीने तक इजरायल से युद्ध लड़ सकता है। हमास ने सुरंगों में हथियार और राशन भी जमा करके रखा था।

हालांकि अब लगता है कि हमास के पैर उखड़ने लगे हैं। हमास के नेता याह्या सिनवार ने 7 अक्टूबर के बाद से पहली बार बयान दिया है।

सिनवार ने कहा, हमास एक अप्रत्याशित युद्ध का सामना कर रहा है। माना जाता है कि इजरायल पर हुए हमास के हमले का मास्टरमाइंड याह्या सिनवार ही था। 

सिनवार ने कहा, हमास एक भयंकर और अप्रत्याशित युद्ध लड़ रहा है। इजरायली सेना गाजा पर कब्जा करने की फिराक में है।

सिनवार ने कह भी कहा कि इजरायल की सेना को भारी नुकसान हुआ है। सिनवार ने दावा किया है कि हमास ने हजार से ज्यादा इजरायली सैनिकों को मारा है। वहीं इजरायल की सेना का कहना है कि उसके 156 सिपाही गाजा में मारे गए हैं। 

तेल अवीव के मुताबिक याह्या सिनवार हमास का गाजा में सबसे बड़ा नेता है। उसने गाजा में इजरायली सेना को कुचलने की कसम खा रखी है।

उधऱ इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को समझाने की कोशिश कई देशों ने की।

बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कहा कि जब तक हमास का खात्मा नहीं हो जाता, युद्ध विराम नहीं होगा।

एजिप्ट की तरफ से इजरायल और हमास के बीच समझौते के लिसए प्रस्तावित बातों पर सिनवार ने कहा कि कब्जे को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

बता दें कि एजिप्ट ने हमास और इजरायल के बीच स्थायी युद्धविराम का प्रस्ताव रखा था।

इसमें कहा गया था कि गाजा में एक समावेशी फिलिस्तीनी सरकार बनाई जाए और इजरायल के सभी बंधकों को मुक्त किया जाए। हालांकि इस प्रस्ताव पर हमास ने सहमति नहीं व्यक्त की।