प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि मुझे माफ नहीं किया जाएगा, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का बड़ा बयान…

भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर साल 2019 में भोपाल से चुनाव लड़ने वालीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को इस बार ड्रॉप कर दिया गया है। अब उन्होंने दावा किया है…

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि मुझे माफ नहीं किया जाएगा, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का बड़ा बयान…

भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर साल 2019 में भोपाल से चुनाव लड़ने वालीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को इस बार ड्रॉप कर दिया गया है।

अब उन्होंने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही कह दिया था कि उन्हें ‘माफ नहीं किया जाएगा।’

खास बात है कि साल 2019 में ही पीएम मोदी ने कहा था कि वह ठाकुर की तरफ से दिए गए बयान से खुश नहीं हैं।

भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भोपाल सीट से आलोक शर्मा को टिकट दिया है। शर्मा पूर्व मेयर हैं। इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ‘मैंने पहले भी टिकट नहीं मांगा था और अब भी नहीं मांग रही हूं। हो सकता है कि पुराने बयानों में मेरी तरफ से इस्तेमाल किए गए कुछ शब्द प्रधानमंत्री मोदी को पसंद न आए हों।’

उन्होंने आगे कहा, ‘और उन्होंने जाहिर भी किया था कि मुझे माफ नहीं किया जाएगा। हालांकि, मैं पहले ही उनसे माफी मांग चुकी हूं।’

रविवार को उन्होंने पार्टी के फैसले को स्वीकार करने की बात कही। हालांकि, टिकट कटने वालों की सूची में ठाकुर के अलावा 33 सांसदों का नाम और शामिल है। भाजपा ने शनिवार को ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।