IPL 2025 में होगी ‘कैप्टन कोहली’ की वापसी! फिर से RCB के कप्तान बनना चाहते हैं विराट
IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने को लेकर लगातार हलचल जारी है, लेकिन इन सबके बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस के लिए सबसे चौंकाने…
IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने को लेकर लगातार हलचल जारी है, लेकिन इन सबके बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस के लिए सबसे चौंकाने वाली और खुश करने वाली खबर आ रही है। तीन सीजन पहले तक आईपीएल में बैंगलोर के कप्तान रहे विराट कोहली एक बार फिर टीम की कमान संभालते नजर आ सकते हैं। आईपीएल रिटेंशन डेडलाइन से पहले यह बड़ा दावा सामने आया है, जिसके मुताबिक कोहली ने फिर से बैंगलोर की कप्तानी करने का फैसला किया है। ऐसा होगा या नहीं, इसका खुलासा नवंबर में होने वाली मेगा नीलामी के बाद ही होगा।
कोहली ने जताई इच्छा
विराट कोहली की कप्तानी को लेकर जानकारों द्वारा यह दावा किया गया है, जहां आईपीएल रिटेंशन को लेकर बातचीत हो रही थी। इस वीडियो में बताया गया है कि विराट कोहली ने आरसीबी मैनेजमेंट के सामने अपने दिल की बात कह दी है और एक बार फिर टीम की कप्तानी करने की इच्छा जताई है। कोहली लगातार 9 सीजन तक आरसीबी के कप्तान रहे लेकिन खिताबी सफलता न मिलने के कारण उन्होंने 2021 सीजन के बाद इस्तीफा दे दिया था। तब से लेकर अब तक फाफ डु प्लेसिस लगातार 3 सीजन तक टीम की कमान संभाल चुके हैं। आरसीबी को कप्तान की तलाश
बेंगलुरु के अगले सीजन के लिए डु प्लेसिस को रिटेन करने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि आरसीबी मेगा ऑक्शन के जरिए केएल राहुल, ऋषभ पंत या श्रेयस अय्यर में से किसी एक को खरीदकर टीम का कप्तान बनाने पर विचार कर रही है। इसमें भी राहुल का नाम सबसे आगे है, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में कुछ सीजन बैंगलोर में भी बिताए थे। लेकिन अब इस ताजा रिपोर्ट से सारे दावे गलत साबित होते नजर आ रहे हैं। अगर कोहली ने कप्तानी की इच्छा जताई है तो इस बात की संभावना कम ही है कि आरसीबी उन्हें मना करेगी, क्योंकि कप्तानी के रिकॉर्ड के बावजूद कोहली फ्रेंचाइजी की पहचान रहे हैं।
9 साल में नहीं जीत पाए खिताब
अगर आईपीएल में विराट के कप्तानी रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 2013 सीजन में पूरी तरह से कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी लेकिन वे एक बार भी टीम को खिताब नहीं दिला पाए। उनकी कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने सिर्फ एक बार 2016 में फाइनल खेला था, जहां उसे सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था। कोहली ने कुल 143 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से टीम को सिर्फ 66 में जीत मिली जबकि 70 में हार का सामना करना पड़ा। जहां तक पिछले 3 सीजन की बात है तो डु प्लेसिस की कप्तानी में टीम 2022 और 2024 में प्लेऑफ में पहुंची लेकिन 2023 में चूक गई।